सिवनी। इन दिनों जिले भर में चोरी की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ गई हैं। जिसके चलते चोर घर, दुकान, मंदिरों में जहां चोरी कर रहे हैं वही वे सरकारी कार्यालय, स्कूलों में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते पुलिस महकमा भी खासा परेशान नजर आ रहा है। वही किंदरई थाना प्रभारी व पदस्थ पुलिस बल की तत्परता के चलते पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने चोरी किए गए सामान को मंडला बेचने पहुंचे दो चोरों को धर दबोचा है।
किंदरई थाना प्रभारी संतोष धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड घंसौर अंतर्गत झिंझरई स्कूल व केदारपुर स्कूल में दो चोरों ने चोरी की थी। 19 वर्षीय चोर निवासी गांव दमपुरी घंसौर समा सिंह मरावी व एक नाबालिक 15 वर्षीय चोर स्कूल में रखे कंप्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा कर ले गए थे। चोरों ने जनवरी माह में झिंझरई स्कूल और जुलाई माह में केदारपुर स्कूल में चोरी की थी। जिस पर पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए एक अलग तैयारी की। किंदरई थाना में पदस्थ एएसआई रमाकांत पटेल, एएसआई नयेराम परतेती, एएसआई आनंद पांडे, आरक्षक राजवीर यादव, आरक्षक प्रवेश धुर्वे व आरक्षक मनोज मिश्रा की इस कार्य में सराहनीय भूमिका निभाई जिसके चलते चोर पुलिस हत्थे चढ़े।
साथ ही कंप्यूटर दुकानदारो व खरीदारों को भी किसी भी प्रकार से संदिग्ध व्यक्ति द्वारा माल बेचे जाने पर इसकी सूचना देने को कहा था। जिसका परिणाम यह हुआ कि घंसौर के झिंझरई व केदारपुर स्कूल से चोरी किए गए कंप्यूटर को बेचने के लिए जब दोनों चोर पड़ोसी जिला मंडला पहुंचे तो यहां से पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के खिलाफ धारा 457 व 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों से चुराया गया माल भी बरामद कर लिया गया है।
वही जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली के ठीक सामने नेता सुभाष चंद्र बोस स्कूल से भी कंप्यूटर चोरी की घटना को हुए कई माह व्यतीत हो गए हैं। पुलिस यहां भी पतासाजी में जुटी है।