सिवनी/बालाघाट। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को सिवनी जिला मुख्यालय स्थित कन्या महाविद्यालय सिवनी में जब कुछ विद्यार्थी अपनी वार्षिक परीक्षा देने के लिए पहुंचे तो यहां काफी अव्यवस्था का आलम नजर आया। जिसके चलते परीक्षार्थियों का लगभग आधा घंटा का समय अव्यवस्थाओं के चलते बर्बाद हुआ। साथ ही जब विद्यार्थियों ने अतिरिक्त समय मांगा तो उन्हें महज 5 मिनट का समय दिया गया। जिसके चलते अधिकांश विद्यार्थी पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर देने दे नहीं पाए। जिसके चलते विद्यार्थियों में खासा आक्रोश है।
परीक्षा में दिखी अव्यवस्था – शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी में सोमवार को बीए, बीकॉम के परीक्षार्थी जब परीक्षा देने पहुंचे तो यहां विद्यार्थी के रोल नंबर ही नहीं डाला था। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को किस रूम में बिठाकर परीक्षा देनी है इसका भी काम अपूर्ण था। जैसे-तैसे रूम डिसाइड किया गया। वही इसके बाद परीक्षा लेने वाले शिक्षकों की भी काफी कमी नजर आई। इसकी भी व्यवस्था तत्काल किया गया। वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि ओएमआर शीट भरते-भरते परीक्षार्थियों का काफी समय चला गया। लगभग 8.45 बजे तक यह प्रक्रिया हुई। इसके साथ ही 11 बजे पेपर पूर्णता समाप्त हो जाना था लेकिन शुरू के समय में ही परीक्षार्थियों का आधा घंटे से ज्यादा समय अव्यवस्थाओं के चलते निकल गया और उन्हें महज 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। जबकि परीक्षार्थियों ने अव्यवस्थाओं के चलते शुरू में जो आधे घंटे नष्ट हुए थे वह बाद में आधा घंटा अतिरिक्त समय दिए जाने की मांग की गई जिसे अनसुना कर दिया गया। इससे परीक्षार्थियों ने अपने पूरे प्रश्नों के उत्तर नहीं दे पाए।
वही कुरई समेत सिवनी जिले के अन्य विद्यार्थियों ने बताया कि राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा ने BA ,BSc द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के परिक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया।
ज्ञात हो कि एमए, एमएससी, एलएलबी में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है जिसकी ओनलाईन फीस कम से कम एक हजार रुपए है। यदि रिजल्ट लेट होता है और यदि छात्र अनुत्तीर्ण होते हैं तो उनके द्वारा जमा किया गया शुल्क विश्वविद्यालय वापस भी नहीं करता। विद्यार्थियों ने मांग की है कि ऐसे में चहिए कि विश्वविद्यालय बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें और जल्द से जल्द परिक्षा परिणाम घोषित करें। विद्यार्थियों द्वारा छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली लचर कार्यप्रणाली का आरोप लगाते हुए शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग की है।
इसके साथ ही विद्यार्थी व अभिभावकों ने बताया कि जब से छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेज की पढ़ाई का कामकाज व प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इसमें अत्यधिक व्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं। समय पर परीक्षा नहीं होने से विद्यार्थियों में इस बात की चिंता है कि उनका रिजल्ट कब आएगा, व पूरक परीक्षाएं कब होंगी। फिर उसका रिजल्ट और भी अधिक विलंब से आएगा जिसके चलते उनका एक सत्र का भी नुकसान हो रहा है।
परीक्षा परिणाम विलंब से परीक्षा लिए जाने वह परीक्षा परिणाम से विद्यार्थी अन्य दूसरी परीक्षा में प्रवेश लेने में भी उन्हें काफी विलंब हो रहा है। वही बालाघाट में एनएसयूआई के बैनर तले सोमवार को पीजी कॉलेज परिसर बालाघाट में विद्यार्थियों ने धरना दिया। एनएसयूआई के महाविद्यालय अध्यक्ष ऋषभ सहारे ने बताया कि वर्तमान समय में प्रवेश की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है, जिससे भी विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही लंबे समय से साइंस कॉलेज के लिए विभिन्न संगठनों के माध्यम से भी मांग की जा रही है लेकिन साइंस कॉलेज को लेकर भी किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है। जिसका खामियाजा जिले के विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि इस मामले में पीजी कॉलेज बालाघाट के प्राचार्य डॉ गोविंद सिर साठे ने बताया बताया कि एडमिशन की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब सीट बढ़ाए जाने की कोई गुंजाइश नहीं बची है। साथ ही बालाघाट में साइंस कालेज के निर्माण को लेकर प्रक्रिया की जा रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।