https://youtu.be/is6W53IJG6I?
सिवनी। प्रदेश भर में भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में भारी बारिश और तेज हवा के चलते बड़े तालाब पर क्रूज आधा डूब गया। उसको बचाने की कोशिश दोपहर तक जारी थी।
ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर संभाग और भोपाल संभाग के कुछ जिलों के अलावा रायसेन, भोपाल, सीहोर में भी अति भारी बारिश होगी। जबलपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इधर, अशोकनगर में कार समेत 5 लोग बह गए। जिससे कार में सवार सरपंच की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति लापता हैं। बाकी तीन लोगों ने पेड़ों को पकड़कर अपनी जान बचाई। विदिशा के लटेरी में इस्लाम नगर में बना डैम बारिश के चलते फूट गया। इससे 6-7 गांवों में फसलें बर्बाद हो गई।
भोपाल समेत 11 जिलों में मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की स्थिति को देखते हुए भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, सागर, विदिशा, अशोकनगर और शिवपुरी जिले में मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। इसके अलावा आगर मालवा, नर्मदापुरम और देवास जिले में भी मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी की गई है।
यहां है अलर्ट – भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. जिसमें भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलों के साथ सागर, दमोह, नरसिंहपुर और जबलपुर भी शामिल है. इसके साथ ही रीवा, नर्मदापुरम और चंबल संभागों के जिलों सहित अनूपपुर शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, खण्डवा, धार और देवास में भी तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सभी को सावधानी बरतने की भी अपील की गई है.
जानिए बारिश से कहां कैसे हालात मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। सोमवार सुबह से शाम तक भोपाल में 6 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं नर्मदापुरम में 5 और रायसेन में 6 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। सागर में 6.8 इंच, जबलपुर में 6.2 इंच बारिश हो चुकी है। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, शिवपुरी समेत कई जिलों में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं भोपाल, रतलाम और विदिशा में मंगलवार को भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। उधर, सुकतवा नदी के उफान पर आने से औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे सुबह 4 बजे से बंद है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।