सिवनी। सीमेंट ब्रिक प्लांट लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जनसंख्या प्रमाण पत्र जारी करवाने के एवज में 20000 की मांग की गई पर आज सोमवार को 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
ट्रैप दल सदस्य में निरीक्षक श्रीमती सुरेखा परमार निरीक्षक श्री रंजीत सिंह निरीक्षक श्रीमती मंजू किरण तिर्की ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड घंसौर के गांव जैतपुरी निवासी मुकेश कुमार गोलानी पिता श्री मनोहर लाल गोलानी उम्र42 ने सीमेंट ब्रिक प्लांट लगाने हेतु आवेदन किया था। जिस पर सरपंच ग्राम पंचायत सुचानमेटा जनपद पंचायत कटिया घंसौर जिला सिवनी सरपंच शिवकुमार उइके पिता भीकम सिंह ने इस कार्य के एवज अनापत्ति प्रमाण पत्र व जनसंख्या प्रमाण पत्र जारी करवाने के एवज में 20000 की मांग की गई थी। जिसके चलते सोमवार 22 अगस्त को 15000लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।