https://youtu.be/yXI5mL4993g
सिवनी। जिले भर में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। इसी के चलते सोमवार को छिंदवाड़ा रोड गंगानगर क्षेत्र स्थित रोहित टावर की बिल्डिंग में चोरों ने यहां की 5 दुकानों के ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस चोरी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
इस मामले में व्यापारियों ने बताया कि यहां संचालित मां कृष्णा कृषि केंद्र, हरी ट्रेडर्स, जबलपुर स्टील, तनोडिया ट्रेडर्स लोहा सीमेंट की दुकान व गुप्ता किराना दुकान पांच दुकानों के ताले चोरों ने तोड़ यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
मां कृष्णा कृषि केंद्र के संचालक सागर बघेल, हरी ट्रेडर्स के संचालक हरीश सनोडिया ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान का भी ताला टूटा है। दुकान में नल फिटिंग सहित अनेक सामान रखे हुए हैं। फिलहाल सभी दुकानों से कितनी चोरी हुई है अभी तो इसका पता नहीं है लेकिन चोरी की इस घटना से व्यापारियों में खासी चिंता व्याप्त है। यहां जबलपुर स्टील के संचालक सचिन डहेरिया व सनोडिया ट्रेडर्स लोहा सीमेंट की दुकान मैं तथा गुप्ता किराना दुकान में भी चोरों ने चोरी की है। नागरिकों ने बताया कि इससे पूर्व नगर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई चोरी का भी अभी तक पर्दाफाश नहीं हो पाया है। वहीं चाहे जहां चोरी की घटनाएं घट रही हैं, जिसे लेकर नागरिकों में खासी चिंता व्याप्त है।
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज में 4:19 पर 2 चोर नजर आ रहे हैं। वहीं लोगों ने बताया कि इस चोरी में लगभग 4 से 5 लोगों की संभावनाएं व्यक्त की हैं। फिलहाल व्यापारियों ने चोरी की इस घटना को कोतवाली थाना प्रभारी को दे दी है।
व्यापारियों, नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोका जाए। साथ ही इससे पूर्व हुई चोरी का शीघ्र ही खुलासा कर पीड़ितों को चोरी गए सामान, जेवरात, नगदी दिलाई जाए तथा पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए जिससे चोरी की घटनाएं ना घटे।







— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।