सिवनी। जिले में हो रही लगातार बारिश एवम आज भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर के निर्देशानुसार आज 22 अगस्त को जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय अशासकीय एवम सी बी एस सी स्कूलों में अवकाश रहेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने इसकी सूचना सोमवार को दी है। वहीं उन्होंने सभी से अपेक्षा व्यक्त की है कि शिक्षकों एवम विद्यार्थियों को तत्काल सूचना देवे।
कृषि वैज्ञानिक डॉ एनके सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 2 दिनों से जिले भर में बारिश हुई है वही सोमवार को भी जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है।

