सिवनी। शासकीय राशि के गबन का मामला सामने आया है। कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत छीतापार ग्राम पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्यों में गड़बड़ी व शासकीय राशि के गबन के मामले में पुलिस ने तत्कालीन सरपंच राजिक अंसारी को हिरासत में लिया है।
एक सप्ताह पहले जनपद पंचायत सिवनी के सहायक विकास विस्तार अधिकारी गनाराम कटरे ने पंचायत के पूर्व सरपंच गंगाप्रसाद तेकाम और तत्कालीन सचिव राजिक अंसारी पर गबन के मामले में कान्हीवाड़ा पुलिस थाने में जांच प्रतिवेदन व अन्य दस्तावेजों के साथ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस आरोपितों पर धारा 409, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। गुरूवार को पुलिस ने आरोपित पंचायत सचिव राजिक अंसारी को हिरासत में लेकर गबन के मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
निर्माण कार्यों में लाखों का भ्रष्टाचार – जानकारी के मुताबिक, आरोपित सचिव वर्तमान में कुरई विकासखंड की ग्राम पंचायत बकोड़ी में पदस्थ है। सिवनी जनपद की ग्राम पंचायत छीतापार में सचिव रहते हुए पंचायत सचिव द्वारा बालकराम के घर से हुकुमचंद के घर तक, मुन्नीलाल के घर से चिम्मनलाल के घर तक सीसी रोड, पंचायत भवन, बाउंड्रीवाल, पुलिया निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों में गड़बड़ी कर भ्रष्टाचार किया गया था। बाद में इसकी शिकायत पर तकनीकी अधिकारियों से कराई गई जांच में सभी निर्माण कार्यो की भौतिक जांच करने पर मूल्यांकन 186118 रुपये पाया गया जबकि ग्राम पंचायत के सरकारी खाते से 624838 रुपये की राशि आहरित कर ली गई।
पंचायत के तत्कालीन सचिव राजिक अंसारी व पूर्व सरपंच द्वारा 438720 रुपये की सरकारी राशि का गबन किया जाना पाया गया था। गौरतलब है कि, आरोपित पंचायत सचिव पूर्व में ग्राम पंचायत छीतापार के अलावा खैरी व डोरली छतरपुर में पदस्थ रहे हैं। यहां पर भी सड़क निर्माण, नाली निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की कई शिकायतें क्षेत्रवासियों द्वारा की गई है। नागरिकों ने इस मामले की शिकायतें सीएम हेल्प लाइन व अन्य माध्यम से दर्ज कराई थी। इसके बावजूद राजनैतिक संरक्षण के चलते पंचायत सचिव पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। पंचायतों में कराए गए गुणवत्ताविहीन कामों की शिकायत लोकायुक्त से भी की गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।