सिवनी। विकासखंड धनौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्रई (लामटा) और सकरी के बीच में बिजना नाला जो की एक नदी से कम नहीं है उसमे आवागमन के लिए एक पुलिया है जो पिछले दो वर्षों से क्षतिग्रस्त है। जिसमे आवागमन बहुत बुरी तरह प्रभावित है। शिक्षक और स्कूल के बच्चों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है, फिर भी शिक्षक तो जैसे तैसे स्कूल पहुंच ही जाते हैं लेकिन लगभग एक महीने से ग्राम हर्रई के बच्चे स्कूल तरीके से नहीं आ पा रहे हैं। जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों को भी यदि लखनादौन जाना होता है तो उन्हें छपारा जाना पड़ता है जबकि यदि इस पुलिया वाले मार्ग से जाएं तो बहुत कम समय में ही पहुंच जाते हैं। आश्चर्य की बात तो ये है की वहां के जन प्रतिनिधि कभी इस बात की खबर भी नहीं लेते की हमारे ग्रामीण और विद्यार्थी कैसे आते जाते हैं लोग अपनी जान की परवाह किए बिना ही इस पुलिया को पार करते हैं।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।