सिवनी। रक्षाबंधन के दिन 18 वर्षीय युवक की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई। गांव में युवक की मौत से मातम छा गया है।
अरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पांडरवानी निवासी 18 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जय प्रकाश चौधरी (18) निवासी पांडरवानी गांव के समीप स्थित तालाब में भरे पानी में डूब गया था। जिसकी तलाश ग्रामवासी कर रहे थे। वहीं सिवनी से गोताखोरों की टीम तालाब पहुंची वही एसडीईआरएफ की टीम ने तालाब में डूबे युवक का शव बाहर निकाला। शव बाहर निकलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। अरी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

