क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

जब सिवनी में गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन हो गई होली, हुए ऐसे काले,,,

सिवनी। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन गुरुवार को एक स्थान पर कुछ ऐसी घटना घटी कि यहां होली पर्व जैसा माहौल निर्मित हो गया। यह सुनने में सभी को कुछ अटपटा अचंभा सा लगेगा लेकिन यह घटना सिवनी जिले में घटित हुई। जहां रक्षाबंधन पर्व के लिए जा रहे लोगों के कपड़े और उनके शरीर काले रंग में तब्दील हो गए।

सिवनी से कुरई जाने वाले मुख्य मार्ग पर कुरई से लगभग 3 किलोमीटर पहले ट्रक के पलट जाने से ट्रक का ऑयल सड़क पर फैल गया था। ट्रक बुधवार को पलटा था जहां ट्रक को उठा तो लिया गया था तथा ट्रक के वहां से हटने के बाद उक्त मुख्य मार्ग पर ट्रक से गिरा काला आयल सड़क पर फैल गया। जिसके चलते गुरुवार को सुबह से शाम तक सिवनी से कुरई जाने वाले बाइक चालकों की बाइक आईल की चपेट में आने से बाइक चालक सड़क पर गिरते लुढ़कते नजर आए। चालक के कपड़े जहां पूरी तरह से काले ऑयल से खराब हुए। वहीं रक्षाबंधन पर्व में जा रहे भाई-बहन सड़क पर गिरकर घायल भी हुए तथा उनके शरीर भी काले हो जाने से बाइक चालकों को खासी परेशानी हुई। वही घायल के ऊपर बारिश की बूंदे पड़ जाने से सड़क पर हुई अत्यधिक चिकनाई के कारण गुरुवार को लगभग 25 से अधिक बाइक चालक शाम तक गिर जाने की खबर सामने आई है। साथ ही इनमें से अनेक लोग को चोटें भी पहुंची।

यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने इसकी शिकायत सड़क की निगरानी में लगे अधिकारियों को दी लेकिन सुबह सूचना देने के बाद भी इस और अधिकारियों ने जरा भी ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते गुरुवार को शाम को भी यहां से गुजर रहे बाइक चालक बाइक चालकों की बाइक ऑयल व बारिश का पानी ऑयल पर गिरने से इसकी चपेट में आने से सड़क पर गिरते पड़ते नजर आए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *