Breaking
20 Dec 2025, Sat

श्रावणी(उपाकर्म) महोत्सव, रक्षाबंधन एवं संस्कृत दिवस कल, लखनवाड़ा वैनगंगा घाट में सुबह होंगे विविध आयोजन

सिवनी। हम भारतीय हैं यह हमारा सौभाग्य है । भारत भूमि भगवान के विविध अवतारों एवं तपोनिष्ठ ऋषि महर्षियों की साधना तप और भक्ति से पावन है। भारतीय संस्कृति हमारी पहचान है और इसकी रक्षा एवं संवर्धन हम सभी का परम कर्तव्य है। भारत मे पर्व त्यौहार उत्सव आदि प्रसन्नता से मनाए जाते हैं जो किसी ना किसी रूप में पारस्परिक सौहार्द और धार्मिक निष्ठा को मजबूत करते हैं। इन सभी पर्वो में से एक श्रावणी पूर्णिमा रक्षाबंधन उपाकर्म है । जिसमे केवल रक्षा सूत्र बांधने की औपचारिकता मात्र रह गई है । यह बात अत्यंत महत्वपूर्ण है कि यह दिवस ब्राह्मणों का मुख्य पर्व श्रावणी उपकर्म दिवस है, जिसे हम विस्मृत करते जा रहे हैं ।इस परंपरा को पुनर्जीवित करने हेतु हम हर वर्ष श्रावणी उपाकर्म का आयोजन करते हैं। हमारे द्वारा वर्ष पर्यंत ज्ञात अज्ञात कारणों से होने वाले पापों का प्रायश्चित हेमाद्रि संकल्प ,दशविधि स्नान ,पञ्चगव्यपान आदि के द्वारा किया जाता है ।भारत सरकार ने पूरे वर्ष में पर्यावरण दिवस ,श्रमिक दिवस ,शिक्षक दिवस ,योग दिवस, मातृ दिवस आदि घोषित किए हुए हैं , और यह भी जान ले कि रक्षाबंधन को संस्कृत दिवस के रूप में घोषित किया है ।इस दिन संस्कृत प्रेमी को संस्कृत संवर्धन का आयोजन करते हैं।

अतःआप सभी द्विजों को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा कि हम सभी का वार्षिक पर्व श्रावणी इस वर्ष
~दिनांक 11/08/2022 दिन गुरुवार~
को आयोजित किया गया है। गुरुआज्ञा से इस वर्ष दशविधि स्नान, प्रायश्चित हेमाद्रि संकल्प एवं हमारे आदि पितृ ऋषियों का तर्पण, यज्ञोपवीत धारण आदि सिवनी लखनवाड़ा मां बैन गंगा के तट पर संपन्न होगा। इस आयोजन के आयोजक आप सभी है अत:आप सभी की उपस्तिथि प्रार्थनीय है। इस कार्यक्रम के आचार्य पूज्य डॉ सनत कुमार उपाध्याय जी (गुरु जी)है। इस कार्यक्रम में अपने सभी परिचित अपरिचित ब्राह्मणों को लेकर अवश्य पधारें।
स्थान -सिवनी लखनवाडा बैन गंगा घाट
समय- प्रात: 08:00 बजे से
निवेदक- प्रीति भाजक क्षितिज तिवारी

संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत वर्ष में संस्कृत प्रेमी एवं भारत सरकार की ओर से संस्कृत भाषा के संवर्धन संरक्षण एवं इसे जन जन तक पहुंचाने के लिए अनेक संस्कृत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *