सिवनी/केवलारी। जल ,जंगल, जमीन की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले आदिवासी सगा समाज का गौरव दिवस 9 अगस्त 2022 को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में समूचे देश में बड़े हर्षोल्लास पर्व के साथ मनाया जाता है।
नगर में आदिवासी समाज के लिए शासन की योजनाओं से निर्माणाधीन रेन बसेरा परिसर बीटीआई के समीप प्राकृतिक देवता की पूजा के साथ एवं ब्लॉक स्तरीय सगा समाज के द्वारा ज्ञान सागर अनुराग हायर सेकेंडरी स्कूल डुंडा सिवनी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
समाज का सामूहिक कार्यक्रम ज्ञान सागर अनुराग हायर सेकेंडरी स्कूल में तुलसीराम धुर्वे पाथरफोडी, तुलसीराम ठाकुर ओबीसी महासभा, रंजीत सिंह ठाकुर नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष केवलारी, श्रीमती दुलारी कुमरे नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य केवलारी, रमाशंकर महोबिया वरिष्ठ पत्रकार केवलारी, रामकृष्ण ठाकुर, संतोष ठाकुर ओबीसी महासभा सिवनी सहित आदिवासी जाति वर्ग के वरिष्ठ नेताओं, धर्म गुरुओं की गरमा गरिमामय उपस्थिति में आदिवासी दिवस मनाया गया। चोर पिपरिया, पाथरफोडी ग्रामो की छोटी छोटी बालिकाओं के द्वारा सामाजिक लोकनृत्य प्रस्तुत कर आदिवासी दिवस को पर्व के रूप में मनाया गया। इस भव्य कार्यक्रम में आदिवासी नेताओं के साथ वरिष्ठ पत्रकार रमाशंकर महोबिया ने आदिवासी दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला।
स्मरणीय है भारत सरकार के द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में आदिवासियों को समर्पित किए जाने के बाद वर्ष 1995 से समूचे देश भर में पर्व के रूप में मनाए जाने की परंपरा चालू हुई है। नगर में बन रहे आदिवासी रेन बसेरा परिसर में श्रीमती दुलारी कुमरे ,श्रीमती गायत्री ठाकुर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ,वीरेंद्र राज ठाकुर, गहनसिंह भलावी , पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,मोहन धुर्वे अध्यक्ष गोंड महासभा ,मूल सिंह उईके पूर्व जनपद सदस्य, गजेंद्र सिंह सैयाम, प्रभु सिंह मरावी ,ओमकार पूसाम, ओमकार तिलगांम जिला उपाध्यक्ष गोंड महासभा ,अर्जुन सैयाम के द्वारा विधि विधान से पूजा कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया एवं विकासखंड स्तर के अन्य ग्रामोंआदिवासी दिवस को मनाए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।







— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।