https://youtu.be/wJkXnFTUTZU
सिवनी। लागत में कमी लाने एवं समय पर खेती करने के लिऐ केन्द्र एवं राज्य सरकार सतत् प्रयास कर रही है। समय-समय पर अलग.अलग योजना से अलग.अलग उन्नत कृषि यंत्र एवं मशीन पर भी किसान वर्ग एवं श्रेणी के अनुसार 40.50 प्रतिशत तक अनुदान पर मशीन उपलब्ध कराई जाती है। कृषि अभियॉत्रिकी विभाग के माध्यम से समीर पटेल सहायक कृषि यंत्री सिवनी एवं जेएस धुर्वे उपयंत्री द्वारा मशीनरीकृत खेती को प्रोत्साहित करने हेतु सिवनी जिले के विभिन्न विकासखण्ड में पहुचकर कृषको के खेत में धान रोपाई मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है।
खेत में धान रोपाई मशीन से जिन किसानों के खेतों में धान की रोपाई की गई उनमें फैजल खान निवासी कान्हीवाड़ा केवलारी, धनराज मर्सकोले गांव बम्होडी बरघाट, अभिनंदन रहांगडाले बेलगांव बरघाट, सदाशिव पटले दुल्हापुर बरघाट समेत अनेक किसानों के खेतों में धान की रोपाई का कार्य मशीन से की गई।















— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।