सिवनी। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के बायपास में गुरुवार सुबह ट्रक के पंचर टायर को बदल रहे चालक को पीछे से आ रहे कंटेनर के चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया कि छपारा बायपास के पास ट्रक का अगला टायर पंचर हो गया था। ट्रक चालक जरदार खान और उसके अन्य साथी टायर बदल रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक कंटेनर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और वहां लगे जाम को हटाया।
मृतक चालक उत्तराखंड से ट्रक लेकर केरल जा रहा था। चालक उत्तर प्रदेश के मंसूरपुर जिला रामपुर का रहने वाला है। वहीं टक्कर मारने वाला कंटेनर नेपाल से बेंगलुरु जा रहा था। इसमें चालक राजू जोशी कंटेनर चला रहा था। पुलिस ने टक्कर मारने वाले कंटेनर को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपित चालक को भी हिरासत में ले लिया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।