https://youtu.be/Ibo7ApwbbsE
सिवनी। खेत में लगी मक्का फसल में खरपतवार को नष्ट करने नींदानाशक (सफाया) कीटनाशक की बोतल मुंह से खोलने पर कीटनाशक की गैस शरीर में जाने से 2 दिन बाद 26 वर्षीय युवा किसान की गुरुवार को मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है वहीं शव का पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जामुनटोला निवासी अक्षय ठाकुर पिता होशियार ठाकुर (26) मंगलवार को सुबह लगभग 9:30 बजे खेत गया था। खेत में खरपतवार नष्ट करने के लिए एक मजदूर के साथ वह निंदानाशक (सफाया) लेकर पहुंचा जहां उन्होंने जहरीले निंदानाशक बॉटल के ढक्कन को मुंह से खोला। इसके बाद खेत में निंदानाशक डालने के बाद वह घर आ गया तथा उसकी तबीयत तब तक सामान्य बनी रही। दूसरे दिन से हल्की-हल्की तकलीफ होने लगी जिस पर उन्होंने परिजनों को बताया। तबीयत जब ज्यादा बिगड़ने लगी तब परिजनों ने गांव के एक कथित डॉक्टर को बताया जहां उन्होंने उसे बॉटल लगाया। साथ ही तबीयत ठीक नहीं होने पर उन्होंने जिला अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी। जिस पर परिजन गुरुवार को दोपहर लगभग 12 बजे जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार होशियार ठाकुर के 2 पुत्र व 2 पुत्री हैं। पुत्रियों का विवाह हो गया है। जिसमें अक्षय छोटा पुत्र है, वही अक्षय का बड़ा भाई बब्लेश ठाकुर हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में वार्ड क्रमांक 17 सिवनी से वह जनपद सदस्य बना है। 26 वर्षीय अक्षय ठाकुर की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बहन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल – भाई -बहन के अटूट प्रेम स्नेह का पवित्र पर्व रक्षाबंधन अगले सप्ताह है। रक्षाबंधन से ठीक 1 सप्ताह पहले भाई की मौत पर बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं युवा किसान की मौत पर परिजनों व गांव में शोक की लहर छा गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।