सिवनी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने सिवनी जिले के नगर परिषद केवलारी एवं छपारा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए तिथियां निर्धारित कर दी है। इसके साथ ही अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न कराने के लिए प्राधिकृत एवं पीठासीन अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
नगर परिषद छपारा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही 8 अगस्त 2022 को की जाएगी। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन श्री सिध्दार्थ जैन को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
नगर परिषद केवलारी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही के लिए 10 अगस्त 2022 की तिथि निर्धारित की गई है। निर्वाचन की कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी केवलारी अमित सिंह को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।