भेदभाव का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है- अग्रवाल
सिवनी। भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पीजी काॅलेज में प्रबुद्ध संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें युवा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के संयोजक डाॅ रविशंकर नाग ने बताया कि शासन के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में जून 2022 से अगस्त 2023 तक आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत ज्ञात-अज्ञात शहीदों का स्मरण किया जा रहा है।
संगोष्ठी में आमंत्रित मुख्य वक्ता समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी को समझने के लिये हमें पिछले 75 वर्षों से भी पहले के 75 वर्षों पर भी नज़र डालनी होगी। कहा कि माॅब लिंचिंग जैसी घटनाएं लोकतंत्र के लिए दबाव हैं। बताया कि महात्मा गाँधी ने 1922 के चौरीचौरा की घटना में माॅब लिंचिंग का विरोध किया था। रसखान उल्लेख करते हुए बताया कि भेदभाव का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। बताया कि आज़ाद भारत में आपातकाल देश के लोकतंत्र के लिए बुरा साबित हुआ। जवाहरलाल नेहरू डेमोक्रेसी के सबसे बड़े लीडर थे। कहा कि राम मनोहर लोहिया, गोविंद वल्लभ पंत, जेबी कृपलानी जैसे नेता लोकतंत्र के रक्षक और स्वाधीनता सेनानी थे और नैतिकता की मिसाल थे। कहा कि लोकतंत्र में असहमति से भी सहमति होनी चाहिए। महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी का उल्लेख करते हुए बताया कि वे राजनीति में नैतिक पक्ष के प्रबल पक्षधर थे।
अग्रवाल ने युवाओं से आग्रह किया कि अपने
महाविद्यालय का हमेशा सम्मान करें। आज युवाओं को देश में नफरत के माहौल को रोकना होगा। स्वरोजगार को बढावा देकर सामाजिक भागीदारी के प्रति जागरूक होना होगा।
वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ अरविंद चौरसिया ने कहा कि युवाओं को स्वतंत्रता का सही अर्थ समझना होगा। प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवास्तव ने युवा विद्यार्थियों से आज़ादी का अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम के सह संयोजक प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने कहा कि आज़ादी हमारे शहीदों के पुण्य प्राणदान का परिणाम है। इसलिए युवाओं को स्वतंत्रता की पावन भावना का सम्मान करना चाहिए।
प्रबुद्ध संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी डाॅ पवन कुमार वासनिक, प्रोफेसर विपिन मिश्रा, ग्रंथपाल सीएल अहिरवार, डाॅ मानसिंह बघेल, डाॅ रेशमा खान, प्रो गणेश मंतारे समेत काॅलेज के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। खेल अधिकारी केसी राउर ने आभार व्यक्त किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।