https://youtu.be/elIvVt_HBZ0
सिवनी। आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराते हुए एनसीसी अधिकारी डॉ पवन वासनिक ने बताया कि हमारे विद्यर्थियों में देशप्रेम की भावना विकसित किये जाने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। बताया कि कैसे करगिल की दुर्गम पहाड़ियों के ऊपर से दुश्मन सेनाओं ने हमला कर दिया था। लेकिन हमारे जवानों ने धैर्य रखते हुए बेहतरीन रणनीति बनाकर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ चौरसिया ने विद्यार्थियों को सेना व जवानों के शौर्य व पराक्रम से अवगत कराते हुए कहा कि हमारे युवाओं को सेना के जवानों जैसा धैर्य रखने की आवश्यकता है। बेहतरीन कार्य योजना बनाकर कार्य करने से ही हमे सफलता प्राप्त हो सकती है।करगिल युद्ध ऐसे ही धैर्य व बेहतरीन कार्ययोजना द्वारा जीत का प्रतीक है।
इस अवसर महाविद्यालय में एनएसएस इकाई के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। एनएसएस के जिला संगठक डॉ डी पी गवालवंशी ने विजय दिवस के अवसर पर पौधरोपण के लिए एनएसएस के स्वयंसेवक व कार्यक्रम अधिकारियों की सराहना की एवं पर्यावरण को बचाने की अपील की।।
इस अवसर पर डॉ एमसी सनोडिया, प्रो रचना सक्सेना, अनिल बिंझिया, गणेश मंतारे, डॉ पूनम अहिरवार, डॉ रेशमा खान, डॉ प्रजापति, डॉ के के बरमैया व एनएसएस व एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।