Breaking
15 Oct 2025, Wed

एक भुट्टा से कम्पनी कमाती है सौ रुपये, यहाँ केंद्रीय मंत्री को 15 रुपये लगे अधिक,,,

https://youtu.be/wqV4YupxCEU

सिवनी। दिन व दिन बढ़ती महंगाई से आम जनता ही अकेले परेशान नही है। बल्कि भाजपा सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी रोना रो रहे हैं।अपने सफर के समय भुट्टा खाने रुके मंत्री जी 15 रुपये का एक भुट्टा सुनकर चौंक गए।और भुट्टा बेच रहे लड़के से हिसाब किताब भी ले डाला। यह दिलचस्प वीडियो सिवनी के शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि फ़ास्ट फूट बनाने वाली कंपनी एक भुट्टे से सौ से अधिक रुपये कमाती है।

रास्ते मे भुट्टा खाने रुके केंद्रीय मंत्री कुलस्ते:-हुआ यूं कि केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते नागपुर से सिवनी होते हुए मंडला जा रहे थे।तभी रास्ते में सड़क किनारे भुट्टा बेचता लड़का दिखा। जहाँ भुट्टा खाने मंत्री जी ने गाड़ी रुकवा ली।भुट्टा बेचने वाले लड़के के पास जितने सिंके हुए भुट्टे थे।उतने ही लेकर आगे बढ़ने का उन्होंने मूड बना लिया। लड़के ने तुरंत में तीन भुट्टा सेंक कर दिया।

भुट्टे की कीमत सुनकर चौके मंत्री:-मंत्री कुलस्ते ने भुट्टे पर नमक-नींबू आदि लगाकर कागज में पैक कर देने के लिए कहा।और कीमत पूछी।लड़के ने सहजता से 15 रुपये के हिसाब से तीनों की कीमत 45 रुपये क्या बताई। कुलस्ते चौंक गए।वह बोले,इतना महंगा!गांव में तो यह मुफ्त मिलता है।

हिसाब किताब पूछते रहे मंत्री:-लड़के ने कहा हम तो 15 रुपये प्रति के भाव से बेचते हैं। और लोग खरीदते भी हैं।जब तक वह लड़का तीनों भुट्टों पर नींबू-नमक आदि लगाकर पैक करता कुलस्ते ने दर्जन और किलो के हिसाब से भुट्टे का हिसाब-किताब भी पूछ लिया।

मुस्कराते नजर आए:-हालांकि, कुलस्ते इस दौरान मुस्कुराते रहे और एक तरह से उस बालक के व्यावसायिक गुण को परखने की कोशिश करते रहे।

लड़के ने दिया तुरन्त जवाब:-भुट्टा बेच रहे लड़के ने भी मंत्री जी की बात सुनकर खरा जवाब दिया। कहा-आपकी गाड़ी देखकर मैंने रेट थोड़े बढ़ा दिया।आखिरकार कुलस्ते ने अपनी जेब से पैसे निकाले और बच्चे को दिए। उन्होंने बच्चे से नाम पूछा तो उसने अपना नाम अरविंद बताया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *