सिवनी। कोरोना से पिता की मृत्यु पर नाबालिग अनाथ बच्चों को मिलेगें बीस लाख रूपये, होगा दस लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा और पांच हजार रूपये प्रतिमाह आर्थिक राहत राशि सहित मिलेगा प्रतिमाह निःशुल्क राशन व निःशुल्क शिक्षा एवं बीस हजार रूपये की स्कॉलरशिप, जन उपयोगी लोक अदालत सिवनी के पीठासीन अधिकारी विकास शर्मा ने फैसला सुनाकर कलैक्टर को दिये निर्देश।
सिवनी जिले के जिला न्यायालय परिसर में कार्यरत् जन उपयोगी लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी श्री विकास शर्मा के समक्ष कोरोना से पिता की मृत्यु हो जाना व बाद में माता की भी मृत्यु हो जाना बताते हुये अश्विन साहू व श्रेया साहू को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु दिनांक 20.06.2022 को आवेदन प्रस्तुत किया गया।
जिस पर कार्यवाही करते हुये विकास शर्मा ने जिला कलैक्टर सिवनी व जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी को नोटिस जारी किये एवं प्रकरण त्वरित कार्यवाही करते हुये एक माह के भीतर ही दिनांक 20.07.2022 को फैसला सुनाते हुये जिला कलैक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि दोनों नाबालिग बच्चों अश्विन साहू व श्रेया साहू को बीस लाख रूपये की राहत राशि, दस लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा, पांच-पांच हजार रूपये प्रतिमाह आर्थिक राहत राशि, प्रतिमाह निःशुल्क राशन, बीस-बीस हजार रूपये स्कॉलरशिप राशि, निःशुल्क शिक्षा एवं उच्च शिक्षा की प्राप्ति हेतु पृथक से ऋण राशि प्रदान की जाए।
पीठासीन अधिकारी विकास शर्मा द्वारा दोनों अवयस्क अनाथ बच्चों अश्विन साहू व श्रेया साहू को निर्णय की प्रति निःशुल्क दी गयी और बताया गया कि निर्णय का पालन न होने पर वे अधिनिर्णय के निष्पादन की कार्यवाही भी करने हेतु स्वतंत्र हैं। अधिनिर्णय की प्रति पाकर दोनों अवयस्क अनाथ बच्चों ने पीठासीन अधिकारी को धन्यवाद दिया और फैसले पर खुशी जाहिर की।
बता दे कि सिवनी जिले के जिला न्यायालय में जन उपयोगी लोक अदालत की बैठक प्रतिदिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के कार्यालय में होती है जिसमें साफ-सफाई, जल, विद्युत, शिक्षा, बीमा आदि समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाता है तथा जन उपयोगी लोक अदालत हाथ से लिखे आवेदन मात्र पर भी उचित कार्यवाही करती है जिसमें न्यायालय की जटिल प्रक्रियाओं का अभाव होता है और पक्षकारों को सरल, सुलभ व निःशुल्क न्याय प्राप्त होता है। जन उपयोगी लोक अदालत में कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।