सिवनी। जन शिक्षा केंद्र मुंगवानी के अंतर्गत प्राथमिक शाला मुंगवानी खुर्द में करीब दो वर्षों से क्षतिग्रस्त भवन में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। आज जब शिक्षा विभाग के सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र जैन नवनिर्वाचित सरपंच अम्बिका तिवारी मण्डल महामंत्री राधेश्याम यादव व रामसिंग सनोडिया ग्रामीणजन स्कूल पहुंचे तो लगा कि बच्चों की जान को जोखिम में डाल कर यह भवन में क्लास लगाई जा रही है।
जब इन जनप्रतिनिधियों ने स्कूल में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती सुशीला चौरसिया से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मैंने अपने स्तर से स्कूल की जानकारी फोटो सहित लिखित में बीआरसी व जिला शिक्षा अधिकारी को दे दिये हैं लेकिन आज तक किसी भी तरह की जानकारी हमे नही है।
जब इस विषय मे सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र जैन ने इस विषय में बीआरसी सुनील राय से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि भवन जर्जर की जानकारी प्राप्त हो गई है। जिसके लिये नवीन अतिरिक्त दो कमरो की व्यवस्था की जा रही है।
इसी बीच नवनिर्वाचित सरपंच अम्बिका तिवारी ने कहा कि अभी कक्षाओ के संचालन के लिए ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन में व्यवस्था की जा रही हैं। साफ सफाई करवाकर सामुदायिक भवन में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।