सिवनी। यूथ महापंचायत अंतर्गत 18 जुलाई को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी के ऑडिटोरियम हॉल में वीर सपूत महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की 116वी जयंती के उपलक्ष्य में जिलास्तरीय स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एनएसएस जिला संगठक डॉ ग्वालवंशी जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यूथमहापंचयत का मुख्य आयोजन भोपाल में दिनाँक 23 व 24 जुलाई को सम्पन्न होगा। जिसके लिए दिनाँक 21 जुलाई को आज़ाद के मूल ग्राम भाबरा से बाइक रैली के माध्यम से मिट्टी कलश भोपाल लाया जाएगा व शौर्य स्मारक के रूप में स्थापित किया जाएगा।
कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में बी एस बघेल उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग उपस्थित हुए एवं युवाओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया।
अग्रणी प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुये बताया कि चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली ग्राम भाबरा जिला झाबुआ वर्तमान जिला अलीराजपुर मध्यप्रदेश के वीर सपूत व महान क्रांतिकारी है। जिनका जन्म 23 जुलाई 1906 को हुआ। जो बचपन से ही आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में भील युवकों के साथ रहे व धनुष बाण से निशाना लगाने में महारत हासिल की। गांधीजी के असहयोग आंदोलन में हिस्सा लेकर अंग्रेजी हुकूमत का डटकर विरोध किया। बाद में वे अहिंसा का मार्ग छोड़कर क्रांतिकारी दल का हिस्सा बने।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जन अभियान परिषद, जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित रहे। महाविद्यालय स्टॉफ, स्क्रीनिंग कमिटी, चयनित प्रतिभागी भी उपस्थित रहे। जिसमें कुल 92 प्रतिभागियों ने शिरकत की जिनमें से 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें 6 प्रतिभागी की मुख्य सूची एवं 4 प्रतिभागी अनुपूरक सूची तैयार की गई।
अग्रणी महाविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी गणेश मंतारे ने उपस्थित के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पवन कुमार वासनिक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस महिला इकाई पी जी कॉलेज सिवनी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम अहिरवार, डॉ डी पी प्रजापति, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो एम.सी.सनोडिया, के सी राउर का विशेष योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।