बालाघाट/सिवनी। प्रश्नों का सही उत्तर बताओं और पर्यटन स्थल घूमकर आओं यह संभव होगा मप्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता-2022 से। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग, पर्यटन विकास निगम, जिला प्रशासन और जिला पुरातत्व पर्यटन और संस्कृति परिषद के सहयोग से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगों, स्थानीय कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरुषों और पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित होंगे।
स्कूली विद्यार्थियों में प्रदेश के पर्यटन से परिचित कराने एवं पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से यह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक अध्यनरत विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीमों को पर्यटन निगम के होटलों का टूर पैकेज सहित प्रमाण पत्र और मेडल दिए जाएंगे। पर्यटन बोर्ड 2016 से कोविडकाल को छोडकऱ प्रतिवर्ष इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर रहा है।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 अगस्त को दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी 5 अगस्त तक डीईओ, प्राचार्य, उत्कृष्ट विद्यालय या जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल कार्यालय में जमा कर सकेंगे। हर जिले की प्रथम तीन विजेता टीमों को दो रात और 3 दिन तथा तीन उपविजेता टीमों को पर्यटन विकास निगम के होटलों में एक रात और 2 दिन ठहरने का नि:शुल्क कूपन दिया जाएगा। जिसमें पर्यटन स्थल तक आने-जाने, भोजन, स्थानीय भ्रमण आदि का व्यय शामिल होगा। जिला स्तर पर पहले स्थान पर आई टीम दूसरे चरण में राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।