सिवनी। नगर परिषद छपारा में 15 हजार 438 मतदाताओं के लिए 25 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। जिसमें 7732 पुरूष मतदाताओं में से 6399 (82.76%) तथा 7705 महिला मतदाताओं में से 6016 (78.08 %) ने मतदान किया। इस प्रकार कुल 12415 (80.42%) ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
नगर परिषद केवलारी में 16 हजार 515 के लिए 23 मतदान केन्द्र बनाये गये थे, जिसमें 8359 पुरूष मतदाता में से 7449 (89.11 %) ने तथा 8156 महिला मतदाता में से 7148 (87.64 %) ने मतदान किया। इस प्रकार कुल 14597 (88.39 %) ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। केवलारी एवं छपारा की मतगणना 20 जुलाई को होगी।












— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।