Breaking
15 Oct 2025, Wed

पूजन में गए केदारपुर किंदरई के लोगों पर बलवा, कार के,,,

सिवनी। परिवार में बच्चे का जन्म होने पर पूजन में गए घंसौर के केदारपुर किंदरई निवासियों के ऊपर जबलपुर के एक मंदिर में 10 से ज्यादा लोगो ने जमकर मारपीट की। रिश्तेदार के साथ जबलपुर के बरगी तिन्सी गांव में स्थित नकटमल महाराज मंदिर में पूजन भंडारा करने गए थे।

नशे में धुत बदमाशों ने लाठी-डंडे से महिला बच्चों तक को बेरहमी से पीटने के बाद कार में तोड़फोड़ भी की। पीड़ित परिवार का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने बदमाशों को मंदिर परिसर से बाहर जाकर शराब पीने के लिए कहा था। रविवार की शाम हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने 10 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट व तोड़फोड़ की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर सभी की तलाश शुरू कर दी है।

बरगी पुलिस ने बताया कि सिवनी जिले के गांव केदारपुर किंदरई निवासी रंजीत कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ गाड़ी से गांव तिन्सी स्थित नकटमल महाराज मंदिर में बदना, चढ़ावा और भंडारा कराने पहुंचे थे।

पीड़ितों ने बताया कि पूजन के बाद सभी लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान गांव तहसील के दीपक साहू, मुकेश साहू, पवन साहू, गोलू साहू, शिवम एवं अन्य लोग शराब पीने वहां पहुंचे और आपस में गाली गलौज करने लगे। जिन्हें शराब पीने और गालियां देने से जैसे ही उन्होंने मना किया। वे लोग गुस्से से लाठी-डंडे लेकर आए और सभी के साथ मारपीट करने लगे। हमले में रंजीत के परिवार के वीरू कुशवाहा, निकिता, आरजू, विजय यादव, रेखा, रागिनी, सचिन व पूना बाई को चोटें पहुंची हैं। वही भागते समय सभी ने उनकी कारों में जमकर तोड़फोड़ भी कर दी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *