https://youtu.be/ON1ED8EgvV8
सिवनी। जिले भर में बीते 2 दिनों से तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। सोमवार को हुई झमाझम बारिश से जहां रपटा नुमा पुल के ऊपर से पानी बहने पर आवागमन अवरुद्ध हुआ। वही विकासखंड केवलारी अंतर्गत गांव बेलगांव में आसमानी बिजली की चपेट में आने से 52 वर्षीय किसान धरमसिंह पिता लिक्खन लाल रिनायत जाति पंवार की मौत हो गई। वहीं कृषि कार्य में लगे दो बैल की भी मौत हो गई।
सोमवार को जिला मुख्यालय समेत आसपास के गांव में मूसलाधार बारिश हुई। वही विकासखंड केवलारी में भी बारिश के चलते सिवनी से केवलारी के बीच सागर नदी पर पड़ने वाले पुल के कमजोर होने पर सिवनी केवलारी मंडला मार्ग अवरुद्ध हो गया। पलारी-लोपा मार्ग के बीच पड़ने वाले सागर नदी पर बने पुराने पुल का एक हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। सोमवार को पुल के कुछ हिस्से पर होल हो जाने व पुल का डामर, पत्थर बह जाने से पुल की कमजोर स्थिति को भागते हुए यहां से गुजरने वाले ट्रक-बसों व अन्य वाहनों को आवागमन के लिए पूरी तरह से रोक दिया गया है। वर्तमान में वाहन पलारी से होते हुए घूम कर केवलारी व केवलारी से आगे की ओर जा आ रहे हैं।
वही लखनवाडा गांव स्थित वैनगंगा नदी के पुराने पुल के ऊपर से भी पानी बहने के चलते वैनगंगा नदी उफान पर है। नदी के किनारे के घाट जहां डूब गए हैं। वहीं लखनवाड़ा थाना प्रभारी ने उक्त पुराने पुल से आवागमन ना करें इसके लिए बेरिकेड्स लगा दिए हैं।
कान्हीवाड़ा
कान्हीवाड़ा में रेलवे द्वारा बनाया गया अंडर ब्रिज का यह दृश्य है पैदल चलना तो छोड़ो मुश्किल की बात है यहां तो टू व्हीलर और फोर व्हीलर भी निकलना असंभव हो जाता है। रेलवे विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा भोग रहे हैं। क्षेत्रवासी मार्ग यह मार्ग बस स्टैंड से होता हुआ कलारबाकी, बंडोल वाया जबलपुर हेतु निकलता है। जिसमें थोड़ी बहुत भी बारिश हो गई तो यह अंडर ब्रिज में पानी भर जाता है और पानी भर जाने के कारण पूरे क्षेत्र के लोगों का आवागमन बंद हो जाता है जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी हो रही है। रेलवे विभाग को बार-बार पत्र लिखने के बाद भी व मंडला सिवनी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को भी एक पत्र ग्रामीणों द्वारा सौंपा गया था। परंतु रेलवे विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में गंभीरता से ध्यान नहीं दिया।
किसानों को भी अपने खेतों में जाने के लिए इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर समित सांसद व विधायक से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा की समस्या का निदान नहीं हुआ तो हमें सड़क में आना पड़ेगा। रेलवे ने अपना काम करके पल्ला झाड़ लिया है। अब मुसीबत बना अंडर ब्रिज ग्राम वासियों के लिए।
कान्हीवाड़ा से बंडोल मार्ग में बना रेलवे अंडर ब्रिज क्षेत्रीय जनता के लिए बना मुसीबत का कारण क्षेत्र के लगभग 30 से 35 गांव का संपर्क टूट जाता है। इस अंडर ब्रिज में पानी भर जाने से विशेष कर स्कूली छात्र छात्राएं और मरीजों को भारी मुसीबत का कारण साबित हो रहा है। अंडर ब्रिज क्षेत्र के जागरूक नागरिक एम नईम खान एक जानकारी में बताया है कि इस अंडर ब्रिज में कलार बाकी की ओर से सैकड़ों एकड़ का पानी इसी अंडर ब्रिज में आता है अगर उस और वाल को ऊंचा कर दिया जाता तो यह पानी आगे बनी पुलिया से निकल जाएगा।
एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को ज्ञापन सौंपा जिसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने रेलवे अधिकारियों को पत्र भेजकर इस समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए किंतु दुर्भाग्य देखिए 6 से 7 माह बीत जाने के बाद भी आज तक इस विषय में संबंधित रेल अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना आश्चर्य का विषय इसी विषय को लेकर नागरिकों के साथ सिवनी जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया, जिसमें कलेक्टर सिवनी द्वारा अपने पत्र क्रमांक 1551 दिनांक 3,3,2021 उप मुख्य अभियंता निर्माण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नैनपुर जिला मंडला को पत्र लिखकर क्षेत्रीय जनता की इस मांग पर तत्काल निराकरण करने की बात कही गई थी जिस पर भी आज दिनांक तक संबंधित द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाना क्षेत्रीय जनता को उग्र आंदोलन की ओर अग्रेषित करता छोटे से कारण के वजह से अंडर ब्रिज में पानी भरता है जिसे 2 से 3 घंटे के अंदर सुधार कर इस विकराल समस्या का निरीक्षण किया जा सकता लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया जाना किस बात की और अंकित करता जहां एक और क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री सिवनी जिला कलेक्टर प्रमुख अधिकारी के पत्र को तवज्जो ना देना इन ठेकेदार और रेलवे के अधिकारियों को आदत सी बन गई क्षेत्रीय नागरिक एम नईम खान ने इस विषय पर फिर एक बार सिवनी जिला कलेक्टर महोदय से इसके निराकरण करने की तत्काल मांग की है अन्यथा आंदोलन एक रास्ता रह गया जिसकी पूर्ण जवाबदारी शासन की होगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।