https://youtu.be/RmWLJT1J_xM
सिवनी। सिवनी से जबलपुर दिशा की ओर जा रहा ट्रक गुरुवार की रात लगभग 10 बजे छपारा बंजारी घाट पर पलट गया। वहीं स्कूल के बच्चों को क्षमता से अधिक भरकर तेज रफ्तार से जा रहा ऑटो भी गुरुवार को सुबह ज्यारत नाका व बजाज एजेंसी के बीच में पड़ने वाले नाला के पास अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। ऑटो के पलटते ही बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। यह तो अच्छा रहा की ऑटो की रफ्तार कम थी जिससे बच्चों को चोटें नहीं आई। फिर भी इस मामले में अविभावकों ने पुलिस अधीक्षक व यातायात प्रभारी से मांग की है कि क्षमता से अधिक छात्रों को भरकर तेज रफ्तार से ले जाने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। जिससे भविष्य में नन्हे बच्चों के ऊपर किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी से जबलपुर दिशा की ओर जा रहा ट्रक गुरुवार की रात लगभग 10 बजे छपारा बंजारी घाट में ट्रक चालक के नियंत्रण हट जाने से ट्रक सड़क किनारे जा पलटा। यह तो अच्छा रहा कि ट्रक जहाँ पलटा वहां गहराई नहीं थी अपितु पहाड़ी से जाकर ट्रक वहीं पलटा गया।
ज्यारत नाका के पास पलटा ऑटो
राहगीरों व स्कूल से निकले अन्य अभिभावकों ने बताया कि गुरुवार सुबह 7:45 बजे सेंट फ्रांसिस स्कूल के बच्चों को ले जा रहा एक ऑटो पलट गया था। यार अपना का व बजाज एजेंसी के बीच पड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित नाला के समीप ऑटो पलट गया। यह ऑटो किसका पलटा इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन स्कूल के बच्चों, अविभावकों व स्कूल ऑटो चालक से भी ले सकती है।
ऑटो पलटने के बाद वहां से गुजर रहे अन्य अभिभावकों व वाहन चालकों, राहगीरों ने बताया कि एक ऑटो में 15 से 20 बच्चों को खचाखच भर कर ले जाया जाता है। वहीं अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस मामले में प्रशासन मौन है हम पालको की मजबुरी है हमारे पास कोई अन्य व्यवस्था नहीं है।
प्रशासन एवं स्कूल प्रबंधन से अनुरोध है की उचित व्यवस्था करें जिससे कि भविष्य में कोई दुर्घटना ना हो पाए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।