सिवनी। स्कूल पढ़ने के लिए घर से निकले दो मासूम बच्चों की गुरुवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। गुरुवार को जैसे ही इस घटना की खबर स्कूल व गांव में पहुंची हड़कंप मच गया। उप निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर द्वारा शून्य पर मर्ग कायम कर आरक्षक शुभम बघेल के साथ पंचनामा कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही कुरई थाना प्रभारी मोहन मरावी को सूचित किया गया तथा हल्का पटवारी को राहत प्रकरण हेतु सूचना भी दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव झिरिया टोला मोहगांव निवासी 10 वर्षीय यस पिता राजेश मसराम व 6 वर्षीय प्रियांशु पिता विजय करवेती दोनों बच्चे विद्या अध्ययन के लिए प्राथमिक शाला झिरिया टोला गए थे। वहीं पढ़ाई के दौरान दोपहर लगभग 12:15 बजे वह स्कूल के सामने सड़क मार्ग के किनारे लगभग 200 मीटर दूर स्थित तालाब जो की बारिश में पानी से काफी भरा हुआ है। वहां पहुंचे जहां पैर फिसल जाने से दोनों बच्चे डूब गए। दोनों बच्चों के साथ पहुंचे प्रियांशु के बड़े भाई प्रिंस ने दोनों बच्चों को जब डूबते देखा तो इसकी सूचना स्कूल टीचर व गांव वालों को दी।
ग्रामवासी बच्चों को बचाने के लिए तत्काल तालाब पहुँचे कुछ तैराक युवक बच्चों को बाहर निकालने तालाब में उतरे व बच्चों को तालाब से बाहर निकाला।
प्राथमिक शाला झिरिया टोला की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा राय ने बताया कि बच्चे संभवत दीर्घ शंका करने तालाब पहुंचे होंगे और पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गए। इसकी सूचना प्रियांशु के साथ गए भाई प्रिंस ने उन्हें दी। जिस पर व तत्काल तालाब पहुंचे व ग्रामवासी को सूचना देने पर ग्रामवासी भी वहां पर पहुंचे। जहां गांव के कुछ तैराक युवकों ने तालाब में उतरे जहां बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्चों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। गुरुवार शाम पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।