क्राइम सिवनी

कस्तूरबा वार्ड एफसीआई के समीप कक्षा चौथी की 10 वर्षीय बालिका ने लगाई फांसी

सिवनी। नगर के कस्तूरबा वार्ड एफसीआई गोदाम के समीप में किराए के मकान में रहने वाली कक्षा चौथी की 10 साल की बालिका ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह कस्तूरबा वार्ड एफसीआई गोदाम के समीप रह रही 10 साल की काजल ने फांसी लगा ली। परिवार में पिछले 2 माह पहले पिता का देहांत हो गया था। किसी ठाकुर के मकान में किराये से रह रही मां माया बनवारी भोम, कान्हीवाड़ा से घी खरीद कर शहर में घी बेच कर परिवार का लालन-पालन करती थी। वही पिता की मौत के बाद से बालिका गुमसुम रहा करती थी।

रविवार को सुबह लगभग 8:30 बजे जब काजल की मां माया बनवारी घी बेचने अपने 8 साल के बेटे के साथ निकली तभी घर में अकेली कक्षा चौथी की 10 साल की नाबालिग बालिका ने घर पर रखी फाइबर की 4 कुर्सियों को एक के ऊपर एक रखकर और उसके ऊपर चादर, गद्दे, तकिया कपड़े रखकर छत पर बने पंखे के कुंदे में साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

दोपहर लगभग 3:30 बजे जब मां वापस घर पहुंची और खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला तो वह खिड़की से घर के अंदर जैसे झांकी तो वहां का दृश्य देखकर चीखती हुई वहीं गिर गई। आसपास के लोग आवाज सुनकर वहां दौड़े और उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ा व तत्काल फांसी का फंदा बनाकर लटकी बालिका को बचाने के उद्देश्य साड़ी को काटकर बालिका को नीचे उतारा लेकिन तब तक के बालिका के प्राण निकल चुके थे।

बालिका को जिला अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे जहां डॉक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *