सिवनी। एक और जहां चुनाव का बिगुल बजते ही गांव-गांव चुनावी रंग में रंग चुका है। प्रत्याशी अपने वोटर्स को अपनी ओर खींचने के लिए जो जिस प्रकार का है उसे वैसा प्रलोभन देते नजर आ रहे हैं। वही इसमें सबसे ज्यादा शराब पीने पिलाने की खबरें चुनाव में ज्यादा सुनने-देखने को मिलती है, वही बुधवार को गांव मारबोड़ी में पुलिस ने एक किसान के खेत में रखी 111 लीटर देसी प्लेन शराब जप्त की है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक एडिशनल एसपी एसके मरावी ने बताया कि गांव मारबोड़ी में भारद्वाज के खेत के पास भुट्टे के छिलकों में दबाकर 111 लीटर देसी प्लेन शराब रखी गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने धावा बोला जहां आरोपी चंचलेश रघुवंशी निवासी नोनीबर्रा थाना चांद जिला छिंदवाड़ा को मौके स्थल से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपित के खिलाफ धारा 34,(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। उक्त देसी शराब चुनाव के चलते किस पार्टी के प्रत्याशी ने बुलाया था फिलहाल यह सब जांच का विषय है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।