Breaking
19 Dec 2025, Fri

रविवार की सुबह आसमानी बिजली से 3 मवेशी मृत, एक बछड़ा झुलसा

https://youtu.be/LeKNJugWVSs

सिवनी। रविवार को सुबह लगभग 9 बजे आदेगांव के ग्राम पंचायत औरापानी अंतर्गत गांव कुडारी में बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से 3 मवेशी की मौत हो गई वह एक बछड़ा झुलस गया है।

इस मामले में गांव कुडारी निवासी भरत उपरेलिया ने बताया कि सुबह हल्की बारिश शुरू हुई तब खेत से घर की ओर जा रहे थे उसी दौरान खेत में आसमानी बिजली गिरी जहां खेत में मौजूद एक बैल दो गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व बछड़ा झुलस गया। उन्होंने आसमानी बिजली गिरने से मवेशियों की हुई मौत की सूचना तत्काल संबंधित पटवारी प्रिजेश कुमार उइके, पंचायत सचिव अशोक दुबे व रोजगार सहायक गजराम डहेरिया को दी।

इस मामले में उन्होंने बताया कि गांव के खुदमान डहेरिया के खेत में मवेशी मौजूद थे तभी आसमानी बिजली गिरी। जिससे सुखमान पिता मानसिंह धुर्वे के मवेशी की मौत हो गई।
ग्रामवासियों ने पीड़ित पशु मालिक के पशुओं की मौत होने पर शासन प्रशासन द्वारा शीघ्र ही उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *