सिवनी। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष- 2022 के कार्यक्रमानुसार शनिवार 11 जून से नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। नगरपालिका सिवनी के 24 वार्डों, नगरपरिषद बरघाट के 15, नगरपरिषद छपारा के 15 तथा केवलारी के 15 वार्डों के लिए नाम निर्देशन पत्र 18 जून 2022 दोपहर 3.00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे।
प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार 16 जून को नगरपालिका सिवनी के वार्ड क्रमांक 8 से रोशनी नामदेव, वार्ड क्र.1 से श्रीमती चौशीला, वार्ड क्र.5 से विजय चौरसिया एवं पदम सिंह सनोड़िया, वार्ड क्र.3 से श्रीमती मालती पाण्डे तथा रश्मि बघेल एवं वार्ड क्र.7 से कु.साक्षी संजय डागोरिया, वार्ड क्र.9 से राजिक, अखिलेश खेडीकर, तथा मो.जुनेद सामी, वार्ड क्र. 10 से शहजादे अहमद तथा शादाब अहमद, वार्ड क्र.12 से शफीक खान, वार्ड क्र. 13 से पवन, रिजवान तथा जमील, वार्ड क्र. 14 से शाहिद खान, वार्ड क्र.16 से रीता कश्यप, वार्ड क्र.20 जीतू श्रीवास एवं रेखा विश्वकर्मा, वार्ड क्र.21 आशीष मानाठाकुर तथा वार्ड क्र.24 से श्यामकांती तथा नीतेश सुंदरलाल ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
इसी तरह बरघाट नगर परिषद के वार्ड क्र.4 से मनीष शुक्ला, अमित कुमार, अभिलाष, वार्ड क्र.5 से सुभाष चौधरी, वार्ड क्र.2 से सुनील कुमार अग्रवाल, वार्ड क्र.1 से पुष्पा मरकाम, वार्ड क्र.6 से ज्ञानसिंह चौधरी, राजेन्द्र कुमार ठाकुर, महेन्द्र महोबिया, वार्ड क्र.7 से सुनीता टेमरे, छम्मन राहंगडाले, वार्ड क्र.8 दीपशिखा श्रीवास्त्री, वार्ड क्र.13 से स्नेहलता सूर्यवंशी, किरण सूर्यवंशी, वार्ड क्र.9 हेमंत राहंगडाले एवं मनोज सूर्यवंशी, वार्ड क्र.12 से नितिन तिवारी, संध्यादेवी, वार्ड क्र.11 से साक्षी बिसेन ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।
नगर परिषद छपारा के वार्ड क्र 1 कवधिया पंद्रे, वार्ड क्र.3 से सुधीर नागले, वार्ड क्र.5 श्रीमती कौशल्या बघेल, वार्ड क्र.6 से जयदीप रजक, वार्ड क्र.8 से मीनाबाई नामदेव, वार्ड क्र. 12 से कलमंत्री बाई, वार्ड क्र.13 सीमा लखेरा, वार्ड क्र.14 भूपेन्द्र सिंह चौहान, वार्ड क्र.15 शिवकांत सिंह तथा नगर परिषद केवलारी के वार्ड क्र.11 से ओमप्रकाश एवं वार्ड क्र.12 से कमल ठाकुर ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।
जारी कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन पत्रों की जांच 20 जून को की जाएगी। अभ्यार्थियों से नाम वापिसी लेने अंतिम तिथि 22 जून दोपहर 3.00 बजे होगी तथा 22 जून को ही शेष बचे अभ्यार्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवटंन कर दिया जाएगा। प्रथम चरण में सिवनी नगरपालिका तथा नगरपरिषद बरघाट का मतदान 6 जुलाई को तथा द्वितीय चरण में नगरपरिषद छपारा एवं केवलारी में 13 जुलाई को प्रात: 7.00 से शाम 5.00 बजे तक मतदान होगा। तथा प्रथम चरण की मतगणना 17 जुलाई को एवं द्वितीय चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।