https://youtu.be/xNkjLJX_gD0
सिवनी। भीषण गर्मी में पानी की एक-एक बूंद के लिए जहां लोगों को संघर्ष करना पड़ता है वही गर्मी में नल जल योजना का लोगों को लाभ मिल सके इसके लिए गांव में पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है लेकिन शासन-प्रशासन की योजनाओं का समुचित लाभ भी चोरों के चलते ग्रामवासियों को नहीं मिल पा रहा है। गांव में हुई छोटी बड़ी चोरी गांव के सैकड़ों लोगों के लिए मुसीबत का कारण भी बन रही है। इसी का जीता जागता उदाहरण जनपद पंचायत सिवनी के ग्राम पंचायत फुलारा के गांव मरझोर में देखने को मिला।

सिवनी से छिंदवाड़ा रोड स्थित ग्राम पंचायत फुलारा के गांव मरझोर में इन दिनों गांव में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। वही गांव में जहां-जहां पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है, उन क्षेत्रों में रह रहे ग्रामवासियों को नल से पीने का पानी भी मिल रहा था। लेकिन बीते 3 दिन पहले यहां चोरों ने जमीन की सतह खोद कर बिछाई गई लोहे के पाइपलाइन के 3 पाइप को चोरों ने चुरा लिया। जिसके चलते नल जल योजना का कार्य तो प्रभावित हुआ। वहीं ग्रामवासियों को गर्मी पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। स्थिति यह है कि गांव के लोगों को दूरदराज क्षेत्र स्थित खेत में लगे बोर से किसानों से पानी मांग कर पेयजल की किल्लत से कुछ छुटकारा पाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
12 हजार कीमत के 3 पाइप – इस मामले में ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में पाइपलाइन बिछाने के कार्य में लगभग 3 इंची वाले लोहे के पाइप जिनकी लंबाई 20 फुट है। उक्त पाइप बिछाए गए हैं। जमीनी सतह की कुछ खुदाई कर बिछाए गए पाइप चोरों ने 3 पाइप चुरा लिए। वही एक पाइप की कीमत लगभग 4 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। लगभग 12000 कीमत के 3 पाइप चोरी हो जाने से गांव में नल जल योजना का कार्य रुक गया है। वहीं इस मामले में कुछ लोगों ने बताया कि पानी की किल्लत के कारण गांव के कुछ लोग अब अपने ही घर में बोर कराने मजबूर हो रहे हैं। वही गांव निवासी उमेश सनोडिया ने पानी की किल्लत के चलते अपने घर में निजी बोर कराया है। इसी प्रकार अन्य ग्रामवासी भी बोर कराने की जुगत में है।
105 घरों की है बस्ती – ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत फुलारा के अंतर्गत मरझोर गांव 150 घरों की बस्ती है। जहां नल जल योजना का कार्य चल रहा है। ऐसे में पाइप चोरी होने के बाद से भीषण गर्मी में ग्रामवासियों के समक्ष पेयजल संकट गहरा गया है। पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामवासियों को अन्य किसानों के खेतों में लगे बोर से पानी मांग कर काम चलाना पड़ रहा है।
भिंड में दूध कारोबारी पति-पत्नी ने 2 बच्चों का गला घोंटा, फिर लगाई फांसी, बेटी बची,,,
भिंड जिले के गांव गोहद में एक दूध कारोबारी दंपती ने पहले दो बच्चों का गला घोंटा, फिर दोनों ने फांसी लगा ली। गला घोंटने के दौरान बेटे की मौत गई। बेटी बेहोश हो गई। उसे मरा समझकर दंपती फंदे पर झूल गए। सुबह लोगों की नजर जब घर के अंदर पड़ी तो आत्महत्या का पता चला। गांव वालों ने दरवाजा तोड़कर दंपती को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
गोहद थाना प्रभारी राजेश ने बताया कि गांव कटवा गुर्जर में दूध कारोबारी धर्मेंद्र पुत्र मान सिंह गुर्जर (32), पत्नी अमरेश (30) ने बेटे प्रशांत (12) और बेटी मीनाक्षी (10) का गला घोंटकर मारने की कोशिश की। जिसमें मीनाक्षी बेहोश हो गई। सुबह कोई आहट नहीं होने पर ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा। दंपती अंदर फंदे पर लटके थे। बेटा बेसुध पड़ा था। बेटी गंभीर हालत में सिसक रही थी। जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद भेजा गया।
गोहद एसडीओपी श्री राठौर ने बताया कि अभी तक घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। बेटी की जान बच गई है, इलाज के बाद सच सामने आ पाएगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।