सिवनी। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एन. के. सिंह के मार्गदर्शन में विगत दिवस 05/06/2022 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमे जी. के. राणा तथा इंजी. कुमार सोनी द्वारा पर्यावरण एवं उसके घटक तथा उनके दोहन से होने वाले जन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव तथा पर्यावरण सुरक्षा के सुझाव के बारे में विस्तृत चर्चा की गई एवं समीपस्थ ग्राम फरेदा व बबरिया तालाब में वृक्षारोपण किया गया।
वन विभाग सिवनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जी. के. राणा द्वारा जिले के कलेक्टर डॉ. राहुल हरीदास के समक्ष कृषि विज्ञान केंद्र की पर्यावरण मूलक गतिविधियों तथा विभिन्न देशी बीजों से तैयार सीड बॉल एवं इकोब्रीक्स निर्माण के बारे में बताया गया। जिसे कलेक्टर द्वारा सराहा गया तथा उत्तरोत्तर अच्छे कार्य हेतु शुभकामनायें दी गई एवं विभिन्न विद्यालय के उपस्थित छात्र छात्राओं को पर्यावरण सुरक्षा हेतु समझाईश दी गई।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।