हाईवे में लूट करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

सिवनी। दिनांक 30/05/2022 को फरियादी नासिर खान पिता मोहम्मद रसीद खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम छपरा थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी के द्वारा 100 डायल पर सूचना दी कि रात्री करीब 02/00 बजे वह नगर बायपास में अपना ट्रक क्रमांक सी.जी.04 एम. एफ. 4989 को खड़ा करके आराम कर रहा था तभी नेक्सन कार से तीन-चार लोग आये और ट्रक चालक को ट्रक से नीचे उतारकर ट्रक की चाबी छीन ली तथा गाली गलौच कर मारपीट करके ट्रक चालक को धमकाकर उसके सामने उसके ट्रक के डीजल टैंक से करीब 250 लीटर डीजल कीमती 24000 रूपये का लूटकर कार क्रमांक UP6LAXI118 से फरार हो गये है। जिस पर थाना डूण्डासिवनी में अपराध क्रमांक 229/2022 धारा 392, 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध का विवेचना में लिया गया।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के एस मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी श्रीमति पारुल शर्मा को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी डूंडासिवनी द्वारा तत्काल अपने हमराह स्टाफ के साथ रवाना होकर आमाझिरिया चौक में नाकाबंदी कर चैकिंग लगाई गई। चैकिंग के दौरान संदिग्ध कार क्र. UP6LAX1118 को रोककर कार में सवार कुल 04 आरोपी एवं 02 विधि विरुद्ध बालक अभिरक्षा में लिये गये। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा नगझर बायपास से डीजल लूटकर छपारा शुभ दाबा में भी चोरी करना स्वीकार किया गया। उक्त सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त नेक्सन कार UP61AX1118 तथा सात प्लास्टिक की केनों में लूटा हुआ 250 लीटर डीजल, लूट करने के लिये प्रयुक्त की जाने वाले प्लास्टिक के पाईप, डंडा एवं लाठी तथा छपारा थाना अंतर्गत शुभ ढाबा से चोरी किये गए नगद 430 रूपये, एक पेनड्राईव व 20 लीटर डीजल बरामद किया गया। आरोपियों की अन्य और अपराधों में संलिप्तता की संभावना को देखते हुए पूछताछ हेतु पृथक से पुलिस रिमांड ली जा रही है।

उक्त आरोपियों के विरुद्ध जिला बालाघाट के चांगूटोला थाना में भी डीजल चोरी का मामला पंजीबद्ध पाया गया है उक्त मामले में आरोपी गण फरार थे। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में अशु उर्फ भूरा ठाकुर नि० नैनपुर विरुद्ध पूर्व में थाना मोहखेड़ जिला छिन्दवाडा में डकैती एवं हत्या का प्रयास के मामल व जिला बैतूल अंतर्गत धाना सारणी में चोरी का मामला पंजीबद पाया गया है। प्रकरण का मुख्य आरोपी राकेश धरमैया नि० नैनपुर ने स्वयं के विरुद्ध भी थाना मंडीदीप व आदेगांव में आपराधिक रिपोर्ड होना बताया है। इसके अतिरिक्त नाबालिक बालक के विरूद्ध थाना नैनपुर जिला मंडला में मोटर सायकल चोरी का अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. अभिषेक राय पिता अरविंद राय नि. ग्राम अमाव जिला बलिया उ.प्र. हाल महाराजपुर मंडला। 02. हर्षितराज विश्वकर्मा पिता राजकुमार विश्वकर्मा नि. खैरमाई मोहल्ला नैनपुर जिला मंडला 03. राकेश वरमैया पिता चुन्ना घरमैया उर्फ चिरोजी नि. रामनगर थाना महाराजपुर जिला मंडला 04. अंशु ठाकुर उर्फ भूरा पिता राजकुमार ठाकुर उम्र नि. निवारी थाना नैनपुर जिला मण्डला 05. 02 अपचारी बालक

जम मशरुका:

  1. प्लास्टिक की 17 केनों में कुल 250 लीटर डीजल कीमती 24000 रूपये
  2. टाटा नेक्सोन कार कीमती 700000 रूपये

Police पुलिस Si Dk डहे….

48 minutes ago

  1. घटना में प्रयुक्त डंडे तीन नग 04. घटना के लिये प्रयुक्त पाईप दो नग
  2. लॉक तोड़ने के लिये प्रयुक्त लीवर एक नग
  3. नगद 430 रूपये, एक पेन ड्राईब 20 लीटर डीजल 07. तीन नग मोबाईल

सराहनीय कार्य: थाना प्रभारी डूण्डासिवनी कार्य निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उप निरी. जी. एस राजपूत, प्रभार शेखर बघेल, राकेश ठाकुर, मुकेश गोडाने, मनोज मरावी, आर. शिवदीप ठाकुर, संजय भलावी, सीताराम जावरे, आर. पूनम नाग, (काम्पेक्ट बल) सुरेश चौहान, प्रभार सुरेन्द्र तिवारी का योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *