सिवनी। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है। इसी इंतजार को खत्म करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह जिला पंचायत के चुनावों में आरक्षित सीटों का ऐलान कर दिया है। आयुक्त के ऐलान के मुताबिक कुल 52 जिला पंचायत की सीटों में 8 सीटें एससी के लिए आरक्षित की गई है। 14 सीटें एसटी के लिए आरक्षित की गई है वहीं 4 सीटें ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित की गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के ऐलान के मुताबिक ओबीसी के लिए गुना ,शाजापुर,दमोह ,मंदसौर सीट आरक्षित की गई है। इनमें से मंदसौर और दमोह महिला ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है। एससी के लिए कुल 8 सीटें आरक्षित की गई है इनमें ग्वालियर, इंदौर, रतलाम, देवास खंडवा, छिंदवाड़ा, सिवनी और कटनी शामिल हैं। वहीं एसटी के लिए 14 सीटें आरक्षित की गई हैं। इन सीटों में हरदा, जबलपुर, मंडला, सतना, बड़वानी, डिंडोरी, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, रीवा, सिंगरौली, श्योपुर, झाबुआ, अलीराजपुर और नर्मदापुरम शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा जारी सीटों के मुताबिक ओबीसी की सीटों में भारी कमी देखने को मिली है। पहले ओबीसी की 6 सीटें थी वहीं इस साल 4 सीटें ही दी गई है।
मध्यप्रदेश में इस साल कैमरो की निगरानी में होगा नगरी निकाय और पंचायत चुनाव, नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए गए है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने आदेश के मुताबिक मतदान दिवस के पूर्व तथा मतदान के दिन एवं मतगणना दिवस को प्रचार-प्रसार के दौरान होगी वीडियोग्राफी वहीं आचार संहिता से संबंधित प्रावधानों के पालन की निगरानी और अन्य कानून व्यवस्था संबंधी अप्रिय घटना को रोकने के लिए की जाएगी वीडियोग्राफी।
पंचायत चुनावों में मतदाताओं की सहुलियत के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार एक एप भी जारी किया है। इस एप का नाम चुनाव रखा गया है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप में मतदाता सूची में नाम सर्च करना, अभ्यर्थियों की जानकारी प्राप्त करना और चुनाव परिणाम की जानकारी प्राप्त करने जैसी जानकारी मौजूद होगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।