सिवनी। पड़ोसी जिले बालाघाट में कम समय में रुपए दोगुने करने के मामले में अब जमाकर्ताओं द्वारा थाने पहुंचकर इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराने लगे हैं। गौरतलब है कि बालाघाट के थाना लांजी, किरनापुर में कुछ ही महीने में रकम दोगुनी करने के मामले का खुलासा हुआ था।
रकम दोगुनी करने में सिर्फ बालाघाट जिले के ही लोग शामिल नहीं थे बल्कि सिवनी, मंडला, जबलपुर, छिंदवाड़ा व महाराष्ट्र राज्य के कई जिले के लोग और इसमें कुछ पुलिस विभाग के अधिकारी, व अन्य विभाग के अफसरों, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, ग्रामवासी समेत ऐसे गरीब वर्ग के लोगों ने भी पैसा जमा किया था जो अत्यधिक छोटा काम करके एक-एक रुपए जोड़कर अपनी जमा पूंजी को कम समय में डबल हो जाने के लालच में यहां रकम जमा किए थे। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बाद अब शिकायत करने लोग थाने पहुंच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना लांजी, किरनापुर, कलेक्टर और एसपी कार्यालय में बनाए गए हेल्प डेस्क में लांजी व किरनापुर क्षेत्र के 5 से 6 जमाकर्ताओं ने सबूत के साथ शिकायत दर्ज कराई है जिन्होंने फर्जी स्कीम में अपनी जमा पूंजी लगाई थी। हालांकि पुलिस ने जमाकर्ताओं के नामों का खुलासा फिलहाल नहीं किया है।
पुलिस ने अन्य जमाकर्ताओं से भी अपील की गई है कि वे बिना डरे हेल्पडेस्क से संपर्क कर जानकारी देकर शिकायत दर्ज कराएं।
गौरतलब है कि जिले के मनी डबलिंग मामले में लांजी व किरनापुर क्षेत्र के 11 आरोपी को विशेष अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मुख्य आरोपी सोमेंद्र कंकरायने है।
इसके साथ ही बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि शिकायत करने वाले जमाकर्ता पुलिस व जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में शिकायतकर्ताओं की संख्या बढ़ेगी। लोगों से अपील कि गई है कि वे बेखौफ होकर प्रशासन से पूरे सबूतों के साथ जानकारी साझा करें। शिकायतकर्ताओं के खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।