सिवनी। 24 मई 2022 को जिला ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में , नंदीकेश्वर धाम स्थित श्री माता राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी एवं भगवान श्री परशुराम का पाटोत्सव तिथि अनुसार ,विधि- विधान से संपन्न हुआ। विद्वान आचार्य उपेंद्र तिवारी एवं भूपेंद्र तिवारी के आचार्यत्व में श्री माता एवं भगवान परशुराम का पूजन अर्चन वंदन एवं आरती के पश्चात सिद्ध मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित विग्रहो की परिक्रमा श्रद्धालु जनों ने, भजन कीर्तन करते हुए किया।महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम आनंद पूर्वक संपन्न हुआ।
इस पुनीत अवसर पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के नर -नारी एकत्रित हुए तथा पुण्य लाभ अर्जित किया।
ज्ञातव्य है कि 4 वर्ष पूर्व जेष्ठ कृष्ण नवमी तदनुसार 9 मई 2018 बुधवार को समस्त ऐश्वर्या की अधिष्ठात्री ,10 महाविद्याओं में श्रेष्ठ, भक्तों की समस्त मनोकामना पूर्ण करने वाली ,*श्री माता राजराजेश्वरी ललिताम्बा त्रिपुरसुंदरी* एवं भगवान विष्णु के छठे अवतार शौर्य शक्ति एवं पराक्रम के प्रतीक तथा माता राजराजेश्वरी के उपासक, *भगवान श्री परशुराम* प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा- धर्म सम्राट प्रातः स्मरणीय ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर *जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाराज श्री* के कर कमलों से संपन्न हुई थी।
अत: शुभ तिथि अनुसार प्रतिवर्ष जेष्ठ कृष्ण नवमी को जिला ब्राह्मण समाज सिवनी के तत्वाधान में पाटोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाता है!
उल्लेखनीय है कि आज के इस ऐतिहासिक शुभ मुहूर्त में मंदिर परिसर में लगभग पूर्णता की ओर अग्रसर पवित्र कुआं का भी पूजन किया गया एवं इसके शुद्ध जल से महाप्रसाद पकाकर श्री माता एवं भगवान परशुराम को भोग लगाया गया और श्रद्धालु जनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया। इस कूफ का निर्माण समाज की एक वयोवृद्ध श्रद्धालु माता जी के विशेष संकल्प सहयोग से कराया जा रहा है, (जिन्होंने अपना नाम प्रकाशित ना करने का आग्रह किया है! ) श्री माता एवं भगवान परशुराम उन्हे एवं उनके परिजनों को स्वस्थ दीर्घायु यशस्वी जीवन प्रदान करें! इस पुनीत अवसर पर जिला ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, महासचिव प्रशांत शुक्ला ,कोषाध्यक्ष प्रदीप तिवारी ,सह कोषाध्यक्ष राजेंद्र दुबे, नगर अध्यक्ष अशोक तिवारी, जुगल दुबे, ताराचंद दुबे, संदीप दुबे ,परशुराम वाहिनी अध्यक्ष अखिलेश चंकी पांडे , संदीप मिश्रा, पंडित अशोक पाठक , महिला शाखा पदाधिकारी श्रीमती शकुंतला तिवारी ,श्रीमती गीता अवस्थी ,श्रीमती अरविंदजा दुबे , श्रीमती कविता तिवारी,श्रीमती सुधा शुक्ला श्रीमती रागिनी तिवारी ,श्रीमती मंजूलता दुबे , श्रीमती नीतू दुबे , श्रीमती एवं पं. भूपेंद्र तिवारी, श्रीमती रमाकांति पाठक सहित अनेक श्रद्धालु जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।