जनोपयोगी लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी विकास शर्मा के स्वतः संज्ञान से हुआ समस्याओं का निराकरण

सिवनी। शहर हो या गांव समस्याओं का अंबार जगह जगह लगा हुआ है। अखबार में प्रकाशित खबरों के बाद भी अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रही है। ऐसे में जनोपयोगी लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी द्वारा स्वतः संज्ञान लेने से अब विभाग के अधिकारियों की कुंभकरण की नींद टूट रही है और वे अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए आगे निकल कर काम करने में जुट गए हैं।

दिनांक 25 अप्रैल 2022 को दैनिक समाचार पत्र में ”नालियों की हो नियमित सफाई’’ शीर्षक के अंतर्गत प्रकाशित हुये समाचार पत्र को शिकायत मानते हुये दिनांक 25 अप्रैल 2022 को ही जनोपयोगी लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी श्री विकास शर्मा द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुये सचिव ग्राम पंचायत भोमा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिवनी को सूचना पत्र जारी किये गये थे जिस संबंध में ग्राम पंचायत भोमा के सचिव जनोपयोगी लोक अदालत के समक्ष उपस्थित हुये और यह जानकारी दी कि वर्तमान में ग्राम पंचायत भोमा में सफाई कर्मचारी प्रतिदिन साफ-सफाई का काम कर रहे है तथा साफ-सफाई निरंतर की जा रही है और गांव में जो नाली का निर्माण किया जा रहा है उसके मलबे को दिन प्रतिदिन ग्राम पंचायत से बाहर फेंकवा दिया जाता है। इस प्रकार जनोपयोगी लोक अदालत द्वारा उपरोक्त समस्या का दिनांक 24.5.2022 अर्थात् 29 दिन के भीतर ही निराकरण कर दिया गया।

इसी प्रकार दिनांक 14.5.2022 को एक दैनिक समाचार पत्र में ‘‘चार दिन में ही बंद हो गया सुलभ शौचालय’’ शीर्षक के अंतर्गत प्रकाशित हुई खबर के आधार पर जनोपयोगी लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुये स्वच्छता निरीक्षक को सूचना पत्र जारी किया गया था जिसके संबंध में दिनांक 24 मई 2022 को अर्थात् 10 दिन के भीतर ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी द्वारा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये जनोपयोगी लोक अदालत को सूचना दी गई कि नगरपालिका परिषद सिवनी द्वारा प्रतिदिन प्रातः 5ः00 बजे से रा़ित्र 10ः00 बजे तक शौचालय खुलने की कार्यवाही की जा चुकी है।

दिनांक 14.5.2022 को ही एक दैनिक समाचार पत्र में ‘‘नियमित नहीं आ रहे सफाई कर्मी’’ शीर्षक के अंतर्गत प्रकाशित हुई खबर के आधार पर जिला न्यायाधीश श्री विकास शर्मा द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिवनी तथा स्वच्छता निरीक्षक को सूचना पत्र जारी किये गये जिस संबंध में दिनांक 24 मई 2022 को अर्थात् 10 दिवस के भीतर ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी एवं स्वच्छता निरीक्षक द्वारा जनोपयोगी लोक अदालत के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये सूचित किया गया कि नगरपालिका परिषद सिवनी द्वारा विवेकानंद वार्ड में नियमित रूप से दो पालियों में प्रातः 7ः00 बजे से 10ः00 बजे एवं दोपहर 2ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक सफाई कार्य किया जाता है तथा कचरा गाड़ी भी प्रतिदिन नियमित रूप से प्रातः 8ः00 बजे डोर टू डोर कचरा संग्रहण करती है।

एक दैनिक समाचार पत्र में दिनांक 26.4.2022 को ‘‘सड़क पर खड़े वाहनों से हो रहा यातायात प्रभावित’’ शीर्षक के अंतर्गत प्रकाशित हुई खबर के आधार पर लिये गये संज्ञान के संबंध में दिनांक 24.5.2022 को थाना यातायात के थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र उईके जनोपयोगी लोक अदालत के समक्ष उपस्थित हुये और यह जानकारी दी कि पार्किंग की व्यवस्था के लिये नगरपालिका के पीछे पुरानी सब्जी मण्डी को चिन्हित किया गया है और दिनांक 22.5.2022 को व्यापारियों से मीटिंग ली गई है तथा दिनांक 13.5.2022 से अभी तक 53 चालान किये गये है और नेहरू रोड में अतिक्रमण एवं एकागी मार्ग बनाये जाने हेतु नगरपालिका सिवनी को 16.5.2022 को पत्र लिखा गया है। थाना यातायात प्रभारी द्वारा यह भी सूचित किया गया कि जून माह में आगामी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस संबंध में ठोस निर्णय लेने की संभावना है जिस कारण न्यायालय द्वारा आगामी दिनांक 29.6.2022 नियत की गई है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *