जाना था डोली में गई अर्थी में, शादी वाले दिन गले में अटका नाश्ते का ऐसा निवाला की दुल्हन की हो गई मौत

सिवनी। पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा में शादी वाले घर में खुशियों का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब नाश्ता कर रही बेटी (दुल्हन) के गले में निवाला फस गया और इतनी ज्यादा तबीयत बिगड़ गई की अस्पताल ले जाते हैं बेटी का निधन हो गया घर में ईद इस घटना के बाद मातम छा गया है परिजन नाते रिश्तेदार शोक में डूब गए हैं

शादी कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। बेटी की शुक्रवार को धूमधाम से शादी होने जा रही थी। तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ कि खुशियां मातम में बदल गईं। नाश्ता करने के दौरान खाने का निवाला गले में फंस गया। इससे उसे जोरदार ठसका लगा और खांसते-खांसते कुछ ही पलों में उसकी हालत काफी बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर तुरंत अस्‍पताल पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। छिंदवाड़ा के पश्चिम बुधवारी बाजार निवासी काले परिवार में मेघा काले की शादी थी, लेकिन ठसका लगने से उसकी मौत हो गई।

एसडीओपी संतोष डेहरिया के मुताबिक बुधवारी बाजार में रहने वाले प्रमोद महादेवराव काले की बेटी मेघा का 20 मई को शहनाई लान से विवाह होने जा रहा था। इसी बीच शादी की रस्म के दौरान मेघा नास्ते में ढोकले का नाश्ता कर रही थी। तभी अचानक ढोकले का एक टुकड़ा निगलने के दौरान उसकी श्‍वास नली में अटक गया। इससे उसे ठसका लग गया, जिसके बाद वह काफी देर तक खांसती रही।

मौके पर मौजूद परिजनों ने उसे पानी पिलाया, लेकिन उसकी हालत और बिगड़ती गई। परिजन तत्काल उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके से नाश्ते के सैंपल ले लिए गए हैं, जिसे एसएफएल जांच के लिए भेजा गया है। ऐन शादी के दिन दुल्हन बेटी की मौत से परिवार सदमे में है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *