सिवनी में रहने वाले भाई से कहा वह आत्महत्या करने जा रहा है और युवा इंजीनियर ने लगा दी नर्मदा में छलांग

सिवनी। जिला निवासी 32 वर्षीय सौरभ अग्रवाल बीए की डिग्री लेकर जबलपुर में रहते हुए ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने वाली एक निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था। शादीशुदा 32 वर्षीय युवा इंजीनियर ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी।

बताया जाता है कि इस कदम को उठाने से पहले युवक ने सिवनी में रहने वाले अपने भाई को फोन किया और उसको यह बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। तलाशी के बाद भी देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका।

इस मामले में जबलपुर अंतर्गत गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि 32 वर्षीय सौरभ अग्रवाल सिवनी जिले के घंसौर स्थित चंडी खमरिया गांव का रहने वाला है। वह बीए की डिग्री लेने के बाद जबलपुर में रहकर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने वाली एक निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरव बुधवार की सुबह अपनी कार क्रमांक DL 03 सीके 7770 लेकर नर्मदा नदी के भटौली घाट पहुंचा। जहां उसने बायपास रोड के नजदीक कार खड़ी की और सिवनी में रहने वाले भाई राहुल अग्रवाल को फोन किया उसने बताया कि वह नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाला है। उसकी कार भटौली घाट के पास खड़ी है। बताया जाता है कि इस घटना से पहले सौरव का उसकी पत्नी से कुछ वाद-विवाद भी हुआ था। इसके बाद राहुल ने तत्काल अन्य स्वजन और घंसौर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद सीएम हेल्पलाइन पर भी जानकारी दी। इतने के बाद घंसौर पुलिस की ओर से गौर चौकी को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने भटौली घाट पहुंचकर कार बरामद कर ली है। कार में सल्फास की सीसी और सौरव की चप्पल भी पाई गई है। इससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि सल्फास का सेवन भी युवक ने किया होगा। वहीं आसपास के लोगों ने वह कुछ नाविकों से पुलिस को यह जानकारी मिली की उन्होंने किसी व्यक्ति को जिलहरी घाट की ओर वह कर जाते देखा है। इसके बाद पुलिस ने सौरभ का पता लगाने गोताखोरों को भी नदी में उतार दिया। ग्वारीघाट तक उसकी खोजबीन की गई लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *