सिवनी। छपारा में रविवार 15 मई को दोपहर लगभग 3:00 बजे थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रतापगढ़ निवासी उत्तम यादव 55 वर्ष ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा में भर्ती कराया गया। जहां उत्तम यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तम यादव ने वर्ष 2021 में थाना बंडोल अंतर्गत ग्राम गोरखपुर में लगभग 20-22 एकड़ खेती की जमीन को ठेके में लेकर मक्का की फसल लगाई थी जहां उसने उपज लगभग 326 क्विंटल मक्का मनोज साहू पिता नंदू साहू ग्राम नांदनी तहसील सिवनी और परसराम साहू पिता नामलूम निवासी छोटी पायली तहसील छपारा को 20 नवंबर 2021 को बेची थी जिसके कुल रुपए 510292.50 मिलने थे जिसमें से केवल एक लाख रुपए ही उक्त व्यक्तियों से मिले और शेष 410292.50 रुपयों का बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया। जिसके लिए किसान उत्तम यादव एवं उनका पुत्र अन्तु यादव को उक्त बकाया राशि मांगने पर आनाकानी की गई। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी रिपोर्ट 21 मार्च 2022 को थाना बंडोल में अन्तु यादव के द्वारा लिखित शिकायत साक्ष्य के साथ दी गई थी।
वहीं दूसरी ओर मानसिक रूप से परेशान उक्त किसान ने अपने लिखित शिकायत पत्र में उधारी में खाद , बीज, बौनी, बखरौनी और गहानी का लेनदेन फसल विक्रय के पैसों से करने का विवरण भी दिया है बावजूद मक्का खरीदने वाले व्यापारियों ने भुगतान तो नहीं दिया और कृषक को अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।