सिवनी। भागवत कथा सुनने से व्यक्ति के मन के विकार दूर हो जाते हैं और सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उक्त आशय की बात विकासखंड बरघाट के गांव खामी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को कथा व्यास पंडित दिनेश कुमार मिश्र ने श्रद्धालुजनों से कहीं।
उन्होंने कहा कि कथा मनुष्य को मुक्ति का मार्ग सिखाती है। मनुष्य की संगत उसका चरित्र निर्माण करती है। सुखदेव की कथा सहित विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से मनुष्य को भक्ति और ज्ञान के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। यहां प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 10 तक परायण, दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक कथा प्रवचन कथामहात्म्य कथावाचक पं. दिनेश कुमार मिश्र द्वारा श्रद्धालुओं को बताया जाता है।
15 मई रविवार को कलश यात्रा के साथ कथा शुरू हुई। सोमवार को कपिलोपाख्यान, भगवान के अवतारों का वर्णन, ध्रुव चरित्र कथा सुनाई गई।
17 मई मंगलवार को श्रीजड़ भरत, अजामिल, उपाख्यान, प्रहलाद चरित्र, बुधवार को वामन अवतार श्रीरामकथा, श्रीकृष्ण का जन्म महोत्सव, गुरुवार को श्री नंदोत्सव, श्रीकृष्ण बाललीला, गोवर्धन पूजन, शुक्रवार 20 मई को रासलीला, उद्यव चरित्र, श्रीकृष्ण रुकमणि विवाह, शनिवार श्रीसुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष की कथा बताई जाएगी। रविवार 22 मई को हवन पूजन, महाप्रसाद के साथ कथा विश्राम लेगी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

