सिवनी। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों की कक्षा 5वीं एवं 8वीं का रिजल्ट आज शुक्रवार दोपहर 3 बजे जारी कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी राज्य शिक्षा केन्द्र पोर्टल rskmp.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
परिणाम https&//www.rskmp.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx पर समग्र आईडी डालकर देखे जा सकते हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी, राज्य शिक्षा केन्द्र के सभाकक्ष क्रमांक-2 में पेार्टल पर क्लिक कर परिणाम घोषित करेंगी।
इस साल कक्षा 5वीं की परीक्षा में लगभग 8 लाख 26 हजार और कक्षा 8वीं परीक्षा में लगभग 7 लाख 56 हजार स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे।
5वीं व 8वीं कक्षा के सभी स्टूडेंट्स अपना परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र पोर्टल की पब्लिक लिंक पर अपना समग्र आईडी डालकर देख सकेंगे। साथ ही शिक्षक अपनी कक्षा का विद्यार्थी एवं प्रभारी शिक्षक/हेडमास्टर अपने स्कूलों का विद्यार्थी और कक्षावार परिणाम भी राज्य शिक्षा केन्द्र के पोर्टल पर लॉग इन कर देख सकेंगे।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल 5वीं 8वीं की परीक्षाएं भी आयोजित नहीं की गई थी। 100 फीसदी छात्र पास हुए थे। दोनों कक्षाओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा था।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।