सिवनी। थाना लखनवाड़ा पुलिस ने फुलारा टोल प्लाजा पर मारपीट एवं तोड़-फोड़ करने वाले 06 आरोपियों को गिरफ्तारकिया है।
दिनांक 10.05.2022 को थाना लखनवाड़ा अंतर्गत ग्राम फुलारा में स्थित फुलारा टोल प्लाजा के मैनेजर बंदेश चंद्रवंशी पिता सुहागलाल चंद्रवंशी उम्र 25 वर्ष नि. फुलारा टोल प्लाजा ग्राम फुलारा ने रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 09.05.2022 को रात करीब 10:30 बजे 5-6 व्यक्ति मुंह पर कपडा बांधकर, हाथो में डण्डा, लाठी लेकर आए और टोल के पैसे न देने पर एवं गाडी न जाने देने की पुरानी बात को लेकर टोल प्लाजा में डियूटी पर लगे लड़को के साथ, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गंदी-गंदी गालिया देकर लाठी, पत्थर से मारपीट करने लगे एवं आफिस की बिल्डिंग में पत्थर से तोड़-फोड़ की जिस पर अपराध कमांक 184/ 2022 धारा 294, 323, 506, 427 147 ताहि 3(1)(द), 3(1) (ध). 3(2) (व्हीए) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता) निवारण अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी श्रीमती पारुल शर्मा को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी लखनवाड़ा द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रयास प्रारम्भ किये गए।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर 1. राकेश पिता नान्हो मालवी उम्र 28 वर्ष नि. कमकासुर, 2. ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना महाराज पिता झम्माप्रसाद दुबे उम्र 47 वर्ष नि. ठरकाखेडा, 3. सोनू उर्फ सुरेन्द्र पिता कल्लू प्रसाद उम्र 24 वर्ष नि. ठरकाखेडा, 4. रामकृष्ण उर्फ रामखिलोना पिता मेहतराम सनोडिया उम्र 39 वर्ष कमकासुर 5. मुकेश पिता असाडूलाल यादव उम्र 32 वर्ष नि. मडवा, 6. ब्रजलाल पिता बजारी मर्सकोले उम्र 21 वर्ष नि. कमकासुर को हिरासत में लेकर हिकमातमली से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उक्त आरोपियों द्वारा टोलप्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं टोल प्लाजा में तोड़फोड़ करना बताया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी:
1 राकेश पिता नान्हो मालवी उम्र 28 वर्ष नि. कमकासुर, थाना लखनवाड़ा, 2 ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना महाराज पिता झम्माप्रसाद दुबे उम्र 47 वर्ष नि. ठरकाखेडा, थाना लखनवाड़ा, 3 सोनू उर्फ सुरेन्द्र पिता कल्लू प्रसाद उम्र 24 वर्ष नि. ठरकाखेडा थाना लखनवाड़ा, 4. रामकृष्ण उर्फ रामखिलोना पिता मेहतराम सनोडिया उम्र 39 वर्ष कमकासुर थाना लखनवाड़ा, 5 मुकेश पिता असाडूलाल यादव उम्र 32 वर्ष नि. मडवा थाना लखनवाड़ा, 6. ब्रजलाल पिता बजारी मर्सकोले उम्र 21 वर्ष नि. कमकासुर थाना लखनवाड़ा।
जप्त संपत्ति:
- घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल ।
- बॉस के डंडे।
सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी लखनवाड़ा निरी. नवीन कुमार जैन, कार्य, सउनि, योगेन्द्र सिंह ठाकुर, कार्य, सउनि कुंदन वाडिवा, कार्य, प्र. आर. 214 योगेन्द्र सिंह चौहान, कार्य, प्र. आर. 271 राजेश माथरे, कार्य प्र. आर. 445 राजाबाबू शर्मा, आर. 535 अरूण झरे कर सराहनीय योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।