Breaking
13 Nov 2025, Thu

कंटेनर में 50 मवेशी, 4 आरोपी गिरफ्तार

https://youtu.be/nCciq6HR4VM

सिवनी। थाना बंडोल द्वारा अवैध गौवंश परिवहन कर रहे कंटेनर को किया है। जिसमे 50 मवेशी जप्त करने के साथ ही 04 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं।

पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतू समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। दिनाँक 07.05.2022 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कंटेनर क्र. MP04HE2186 में कुछ लोग गौवंश मवेशी भरकर कत्लखाने नागपुर ले जा रहे है।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी श्रीमती पारुल शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बंडोल को मय पुलिस बल के मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

थाना प्रभारी बंडोल के हमराह पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन को पकड़ने के लिये ग्राम अलोनिया टोल मे रोङ बेरिकेट एवं स्टापर लगाकर रोङ को जाम किया गया किन्तु कंटेनर क्रमांक MP04 HE 2186 का चालक तेज रफ्तार से ट्रक को चलाते हुये लाया, पुलिस टीम द्वारा रोकने पर वाहन को रोकने के बजाय नागपुर की ओर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ा गया। कंटेनर चालक एवं उसके तीन साथी कंटेनर से कूद कर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा सीलबंद कंटेनर को खोलकर तलाशी लेने पर कंटेनर के अंदर 50 नग गौवंश भरे मिले। सभी गौवंश को जप्त कर सुरक्षित गौशाला पहुँचाया गया। उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध अप क्र 173/2022 धारा 4,6, 9 मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 7/10 मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम, 66/192 एम वी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

1 अली खान पिता रफीक खान उम्र 35 सालन निवासी आबिद भाई का अशोका गार्डन भोपाल।

  1. बन्नू खान पिता विलायत खाँ उम्र 28 निवासी मानखेडी थाना मुवास जिला विदिशा।
  2. मुस्ताफा खान पिता अब्दुला हक खान उम्र 21 साल निवासी वलायरा थाना कुरवाई विदिशा।
  3. नसीम पिता अकबर उम्र 25 साल निवासी करमेही थाना समसाबाद जिला विदिशा।

जप्त संपत्ति:

  1. कंटेनर MP04 HE 2186 ( कीमत 10,000,00/-रुपये )।
  2. कुल 50 नग गौवंश ।

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी बंडोल उपनिरी. पी. एल. देशमुख, उनि महेश दुबे, सउनि बी एस प्रजापति, सउनि डी. पी. श्रीवात्री, कार्य. सउनि जसवंतसिंह ठाकुर, सउनि सुमेरचंद उइके, प्रधान आरक्षक अमरलाल, प्रधान आरक्षक विनोद बघेल, आरक्षक राजेश सरयाम, सुधीर डेहरिया, दिपेश रघुवंशी, सतीष, जितेन्द्र रंगारे, एवं महिला आरक्षक कुसुमलता सहित 100 डायल टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *