सिवनी। संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी, भोपाल के रायफल, पिस्टल एवं शॉटगन विधा का प्रतिभा चयन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस हेतु संचालनालय से प्रशिक्षकों की टीम जिला सिवनी में दिनांक 08.05.2022 को समय दोपहर 01ः30 से 03ः30 तक बालाघाट, छिंदवाड़ा एवं सिवनी के प्रतिभागी खिलाड़ियों को शूटिंग का डेमो देगी एवं ट्रायल लेगी।
इस प्रतिभा चयन कार्यक्रम में जिन बालक/बालिकाओं की उम्र 13 से 16 वर्ष के मध्य हो वे भाग ले सकते है। प्रथम चरण में सफल खिलाड़ियों को फेस-2 में 3 दिन का म.प्र. राज्य शूटिंग रेंज पर शूटिंग सिखाई जावेगी एवं अगले स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को 7 दिवसीय केम्प लगाया जावेगा, जिसके उपरांत अंतिम टेलेण्ट सर्च किया जावेगा।
अतः ऐसे बालक – बालिका खिलाड़ी जिनकी उम्र 13 वर्ष से 16 वर्ष के मध्य हो वे अपने-अपने आधारकार्ड, मार्कशीट एवं 01 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्रातः 11ः00 बजे कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग सिवनी में उपस्थिति होना सुनिश्चित करें, ताकि समय के पूर्व सभी के पंजीयन फार्म भरे जा सकें। मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/बड़ा मिशन स्कूल सिवनी के हॉल में समय दोपहर 01ः00 बजे से डेमो एवं ट्रायल शुरु हो जावेगा, जो कि मात्र 02ः00 घंटे तक चलेगा।जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, जिला - सिवनी
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।