सिवनी। जाने अनजाने में कहीं 2 साल की मासूम बच्ची ने गलती से अपने दादा की ब्लड प्रेशर की रखी दवाई गोली का सेवन कर लिया तो कहीं खेत में लगी फसल में कीटनाशक डालने के बाद खाली डिब्बे में पानी भरकर अपनी प्यास बुझाने से किसान मूर्छित होकर गिर गया, तो कहीं युवक को खांसी चलने पर खांसी की शीशी में रखी सैनिटाइजर का धोखे से सेवन कर लेने से तबीयत खराब होने पर परिजनों ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अलग-अलग घटना में पहुंचे लोगों का उपचार किया गया। जहां सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरी थाना क्षेत्र के गांव टिकारी निवासी 2 साल की मासूम पूर्वी चौरसिया पिता पंकज चौरसिया ने अपने दादा की रक्तचाप की गोली को धोखे से खा लिया। गोली खाने के बाद पूर्वी की तबीयत खराब हुई जहां परिजन तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार किया गया। व स्थिति सामान्य हो गई।
इसी प्रकार छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बगदरी निवासी दीपक तेकाम पिता रंगी तेकाम 21 अपने खेत में लगी मूंग, बरबटी की फसल में कीटनाशक नष्ट करने के लिए एक डिब्बे में कीटनाशक का छिड़काव करने खेत पर पहुंचा। डिब्बे में कीटनाशक का छिड़काव करने के बाद धूप गर्मी से बेहाल दीपक को जब प्यास लगी तो वह उसी खाली डिब्बे में पानी भरकर पी लिया। कीटनाशक मिले पानी के सेवन से दीपक को चक्कर आने लगे। व तबीयत बिगड़ने पर उसने यह बात अपने बड़े भाई देवेंद्र तेकाम को बताई। जहां स्वजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के बाद युवक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
इसी प्रकार एक अन्य तीसरी घटना में लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव लखनवाड़ा निवासी अज्जू बघेल पिता देवचंद 19 युवक को खांसी आने पर घर में खांसी की खाली बोतल में कई समय से रखी सैनिटाइजर को धोखे से खांसी की दवा समझकर पी लिया। सेनीटाइजर के सेवन से अज्जू की तबीयत खराब हुई। जहां उनके परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के बाद युवक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।