https://youtu.be/SkTEjemjNaE

सिवनी। विकासखंड छपारा के गांव लकवाह में जमीनी विवाद को लेकर खुलेआम मारपीट का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। पीड़ित द्वारा रिपोर्ट किए जाने पर छपारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। हालांकि पीड़ितजनों ने बताया कि इस मामले में आरोपितों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से सोमवार को पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक से मिले और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
गांव लकवाह निवासी कमला बाई साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह सिलाई का काम करती है तथा मकान से लगा मेरा खेत है तथा उसी से लगा अशोक संतोष का खेत है जो हमारी जमीन में मकान बनाने को कहता है जिसका विवाद चल रहा है। 30 अप्रैल 22 को लगभग 12 बजे जमीन पर नाप जोख करा रहा था जिस पर कमलाबाई ने ऐसा करने को मना किया तो संतोष साहू, अशोक साहू दोनों गंदी-गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर लकड़ी से मारपीट करने लगे। जिससे उसके शरीर में चोट आई। दाहिने हाथ की उंगली में चोट आ जाने से खून निकला। वही पीड़िता ने बताया कि पुत्र राहुल झगड़ा का वीडियो बनाने लगा तो उसे भी संतोष ने लकड़ी मारा जो सिर में लगी। सिर में चोट आई है। वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में मौके पर मौजूद गवाह फकीरचंद इनवाती, गोपाल उइके सहित अन्य लोगों ने मारपीट गाली-गलौज जान से मारने की धमकी की हरकत को सामने से देखा और सुना। पीड़ित महिला ने बताया कि झगड़ा मारपीट में भागते में साड़ी में फंसकर मेरे पैर की एक पायल एवं नाक की लोंग गिर गई। जिनकी रिपोर्ट को पुत्र राहुल के साथ थाना छपारा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।








— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।