https://youtu.be/7xx42sHmOlo
सिवनी। गांव खैरी में श्रीमद्भागवत का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया। कलश शोभा यात्रा भागवत कथा स्थल से प्रारंभ होकर गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए वपिस कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।
कथा के दूसरे दिन सोमवार को व्यास पीठ पर विराजमान श्रीमद्भागवत कथा के प्रवक्ता बनारस से पधारे पं. हितेंद्र पांडे शास्त्री ने अपनी मधुर वाणी से श्रीमद्भागवत कथा का महातम्य बताया कि श्रीमद्भागवत ग्रन्थ श्रीशुकदेव के श्रीमुख से उद्गीत हुआ। यह ग्रन्थ जन्म व मृत्यु के भय का नाश कर देता है, भक्ति के प्रवाह को बढ़ाता है तथा भगवान श्रीकृष्ण की प्रसन्नता का प्रधान साधन है। मन की शुद्धि के लिए श्रीमद् भगवत से बढ़कर कोई साधन नहीं है। यह श्रीमद् भागवत कथा देवताओं को भी दुर्लभ है तभी परीक्षित जी की सभा में शुकदेव ने कथामृत के बदले में अमृत कलश नहीं लिया। ब्रह्मा जी ने सत्यलोक में तराजू बांध कर जब सब साधनों, व्रत, यज्ञ, ध्यान, तप, मूर्ति पूजा आदि को तोला तो सभी साधन तोल में हल्के पड़ गए और अपने महत्व के कारण भागवत ही सबसे भारी रहा। अपनी लीला समाप्त करके जब श्री भगवान निज धाम को जाने के लिए उद्यत हुए तो सभी भक्तगणों ने प्रार्थना कि हम आपके बिना कैसे रहेंगे तब श्री भगवान ने कहा कि वे श्रीमद् भगवत में समाए हैं। यह ग्रन्थ शाश्वत उन्हीं का स्वरुप है। इसीलिए स्वयं के कल्याण के लिए तथा अपने जीवन को धन्य बनाने के लिए हमें श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए और इस अवसर को कभी भी चूकना नहीं चाहिए।
श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में दण्डी स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज (द्वारिकामठ) का पदार्पण होगा।
समीपस्थ ग्राम खेरी (जैतपुर कला) में श्री हितेंद्र जी शास्त्री व्यासपीठ पर सुशोभित हो श्रीमद भागवत का वाचन कर रहे है। इस ज्ञान यज्ञ में आज अक्षय तृतीया मंगलवार 03 मई की शाम 4 बजे द्विपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के परम कृपापात्र शिष्य प्रथम दण्डी सन्यासी स्वामी श्री सदानंद जी महाराज जी (द्वारिकामठ) आगमन हो रहा है, स्वामी जी यहाँ उपस्थित भक्तों को आशीर्वचन और शुभाशीष प्रदान करेंगे।
विजय कुमार सनोडिया ने सभी धर्मप्रेमियों से इस आयोजन में उपस्थिति का अनुरोध किया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।